दलालों ने हरियाणा के एक निजी होटल में रटाए थे लीक प्रश्न पत्र के जवाब
हरियाणा के एक निजी होटल में रटाये थे लीक पेपर के जवाब
उन्होंने बताया कि चारो आरोपियों ने खुलासा किया है कि 27 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा से ठीक एक दिन पहले दलाल उन्हें 26 मार्च को अपने वाहनों में हरियाणा के एक निजी होटल (Private Hotel in Haryana) में ले गए थे, यहां पर उन्हें लीक हुआ पेपर पढ़ाया, और उसके उत्तर भी रटाए गए। इसके बाद इन्हें वापस नालागढ़ (Nalagarh) ले लाया गया। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। उनके साथ अन्य कड़ियों को भी जोड़ा जाएगा। वहीं पैसे के लेनदन की सूचना को वेरीफाई किया जाएगा। इनके और स्वजनों के बैंक खाते खंगाले जाएंगे। बता दें कि बीते रोज ही पुलिस की एसआईटी ने पिता पुत्र सहित एक दलाल को बीते रोज गिरफ्तार किया था। इसमें पिता पुत्र बिलासपुर जिला के रहने वाले थे। वहीं इन लोगों ने शिमला के एक दलाल से प्रश्न पत्र खरीदा था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अब तक गई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
मामले में अब तक 24 की हुई गिरफ्तारी
पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा गठित एसआइटी (SIT) ने विभिन्न जिला से अब तक 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार और जोड़ दें तो कुल आरोपितों की संख्या 24 पहुंच गई है। अब पुलिस दलालों का पता लगा रही है। जल्द ही जांच के लिए टीमें अन्य राज्यों में भेजी जाएंगी। सोलन पुलिस जिले के उन सभी अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही हैए जिनके लिखित परीक्षा में 60 और इससे अधिक अंक आए हैं।