रास्ता बदलकर चलाई जाएंगी बिहार संपर्क क्रांति समेत चार ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

उत्तर मध्य रेलवे के खुर्जा-सिकंदरपुर स्टेशनों के बीच रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इस वजह से रास्ता ब्लॉक लिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक लिए जाने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

सांकेतिक तस्वीर।

उत्तर मध्य रेलवे के खुर्जा-सिकंदरपुर स्टेशनों के बीच रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इस वजह से ब्लॉक लिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक लिए जाने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

मार्ग परिवर्तन

    • नई दिल्ली से दो जुलाई को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाजियाबाद- मुरादाबाद- लखनऊ- बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी
    • जयनगर से एक जुलाई को चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस इटावा-भंडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलाई जाएगी।
    • अमृतसर से दो जुलाई को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा के रास्ते चलाई जाएगी।
    • नई दिल्ली से 02, 04, 06, 07, 10, 11 एवं 13 जुलाई को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी गाजियाबाद-मुरादाबाद- लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।

रि-शिड्यूलिंगनई दिल्ली से 04, 06, 07, 10 एवं 13 जुलाई ,2022 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से 70 मिनट री-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

एक जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगी पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट स्पेशलरेल प्रशासन ने  03219/03220 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी  चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाया बापूधाम मोतिहारी होकर चलेगी। पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट विशेष गाड़ी एक जुलाई से 19 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से देर रात 03.00 बजे चलकर अयोध्या कैंट सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी। अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी 02 जुलाई से 20 अगस्त, तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से रात 12.40 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 09.55 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में  कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

नेपानगर में 31 अक्तूबर तक रुकेगी एलटीटी एक्सप्रेसरेलवे प्रशासन ने 22538/22537 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस का नेपानगर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया है। ट्रेन का ठहराव एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक नेपानगर स्टेशन पर बढ़ाया गया है।