शादी में आए चार साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत, मातम में बदलीं खुशियां

बुधवार को चार साल का मासूम अपने बड़े भाई के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह नाले में गिर गया। भाई घर पर आया, लेकिन परिजनों को नहीं बताया। परिजन बेटे को रातभर तलाश करते रहे। सुबह उसका शव नाले में मिला।

मासूम गोलू का फाइल फोटो
मासूम गोलू का फाइल फोटो

आगरा के थाना सदर के बुंदू कटरा इलाके में दर्दनाक घटना हुई है। यहां चार साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई। वह बुधवार से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार को उसका शव घर के पास नाले में मिला। बच्चे का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक डौकी के बमरौली कटारा निवासी राजेश के चाचा बुंदू कटरा इलाके में रहते हैं। चाचा के घर शादी समारोह में राजेश परिवार सहित आए थे। बुधवार को उनके दो बेटे घर के बाहर खेल रहे थे। चार साल का अश्वनी उर्फ खेलते समय नाले गिर गया।

परिजन रातभर करते रहे तलाश

अश्वनी का बड़ा भाई वापस चला गया, लेकिन उसने घर पर नहीं बताया। काफी देर तक जब गोलू घर नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को भी सूचना दी। परिजन रातभर उसे खोजते रहे, लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने नाले में गिरने की आशंका पर तलाश की।

गुरुवार की सुबह मासूम अश्वनी का शव नाले में पड़ा मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शादी वाले घर में मातम पसर गया। पिता ने बेटे का शव लेकर अपने गांव चले गए। बताया गया है कि जिस नाले में मासूम गिरा, वो पांच फीट गहरा है।