Free LPG connection to 17429 women in Solan district under the Chief Minister's Grihini Suvidha Yojna.

मुख्यमन्त्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत सोलन जिला में 17429 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कुनैक्शन

ग्राम पंचायत चायल, बांजणी, धुन्दन, हनुमान बड़ोग, बनासर तथा मेहलों में बताई योजनाएं
प्रदेश की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए कार्यान्वित की जा रही  हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना राज्य के साथ-साथ सोलन जिला मंे भी कारगर सिद्ध हो रही है। यह जानकारी आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान में सोलन, अर्की तथा कसौली विधानसभा क्षेत्रों में प्रदान की गई।
 हिम सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चायल तथा बांजणी, शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धुन्दन तथा हनुमान बड़ोग एवं पर्वतीय लोक कला मंच दाड़वां के कलाकारों द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनासर और मेहलों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
लोगों को अवगत करवाया गया कि मुख्यमन्त्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत सोलन जिला में अभी तक 17429 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। सोलन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 2710, कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 3492 तथा अर्की विधानसभा क्षेत्र में 5194 पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया है। महिलाओं के लिए आयु सीमा 65 वर्ष की गई है। वर्तमान में सोलन जिलीा में 35890 पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। सोलन जिला में अभी तक सामाजिक सुरक्षा पैंशन उपलब्ध करवाने पर लगभग 147 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।
सोलन जिला की सोलन तहसील में सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं के अन्तर्गत 5514, कण्डाघाट तहसील में 2499, कसौली तहसील में 6042, अर्की तहसील में 6567, नालागढ़ तथा बद्दी तहसील में 15277 लाभार्थियों पैंशन सुविधा प्रदान की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से कम आयुवर्ग के 8114 लाभार्थियों को पैंशन सुविधा प्रदान की जा रही है।

कलाकारों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए पात्र व्यक्ति जिला कल्याण अधिकारी या तहसील स्तर पर तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
लोगों को इस अवसर पर महत्वाकांक्षी जनमंच योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
ग्राम पंचायत चायल की प्रधान उषा शर्मा, उप प्रधान पंकज ठाकुर, वार्ड सदस्य ओम प्रकाश, अरूण वर्मा, राजकली, तृप्ता, सीमा, ग्राम पचांयत बांजणी के प्रधान महेन्द्र सिंह, उप प्रधान राधा कृष्णन, वार्ड सदस्य निशा, गीता, कमला, कृष्ण एवं राजेश, ग्राम पंचायत धुन्दन की प्रधान शकुन्तला शर्मा, उप प्रधान मदन लाल, वार्ड सदस्य किशोरी लाल, कमला देवी, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के पंचायत सचिव मस्त राम, वार्ड सदस्य अशोक कुमार, बिमला, ग्राम पंचायत बनासर की प्रधान सन्तोष देवी, उप प्रधान हंसराज, ग्राम पंचायत मेहलों की प्रधान सुरूचि शर्मा, उप प्रधान अमर सिंह सहित अन्य सदस्य एवं ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।