जोगिंद्रनगर की अपनत्व सेवा समिति ने सोमवार से ’स्वर्ग रथ’ के नाम से शव वाहन की सेवा का शुभारंभ किया है। समिति द्वारा यह सेवा शुरू करने के मौके पर एसडीएम जोगिंद्रनगर केके शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे और समिति के कार्यों की सराहना की।
समिति के अध्यक्ष हरीश बहल ने बताया कि कोविड के मंजर को देखते हुए इस समिति का गठन किया गया था। इस शव वाहन की सोच भी उस मंजर को देख कर आई। समिति के सचिव रूपेश सेन ने सारा लेखा-जोखा उपस्थित लोगों के समक्ष रखा तथा आगामी योजनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर के लगभग 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में ये शव वाहन अपनी सेवाएं देगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वाहन की सभी प्रकार की सेवाएं निशुल्क रहेंगी। किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यदि कोई स्वेच्छा से दान करना चाहता है तो वो समिति के पास आकर अपना दान जमा करवा सकता है। उसके लिए समिति सभी का आभार जताती है।
वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी कि अगर शहर में कोई लावारिस शव रहेगा तो समिति निःशुल्क अपनी सेवाएं अंतिम संस्कार तक देगी। उपमंडल अधिकारी नागरिक ने स्वर्ग रथ का मुआयना किया व समिति के हर सदस्य का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया। समिति के प्रधान हरीश बहल ने बताया कि शीघ्र ही समिति ऑक्सीजन सिलेंडर व एक रेफ्रीजिरेटर भी खरीदने जा रही है।