एलन मस्क की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है। दुनिया में सबसे अमीर एलन मस्क मात्र 40 हजार डॉलर के घर में रहते हैं। यह घर उनकी कंपनी स्पेसएक्स के लॉन्चिंग साइट के नजदीक है। एलन मस्क की पूर्व गर्लफ्रेंड का दावा है कि वो खाने-पीने में भी काफी कंजूसी बरतते हैं।
वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क इन दिनों सु्र्खियों में हैं। हाल में ही उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन-ताइवान तनाव को लेकर विवादित बयान दिया था। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क 200 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। इसके बावजूद उनका रहन-सहन बाकी के अरबपतियों के मुकाबले काफी मामूली है। अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस ने 42 मिलियन डॉलर सिर्फ एक घड़ी बनाने में खर्च कर दी थी, जबकि गूगल के पूर्व सीईओ लैरी पेज ने करोड़ों रुपये की 60 मीटर लंबा यॉट खरीदा था। इनके विपरीत एलन मस्क आश्चर्यजनक रूप से काफी विनम्र जीवन जीते हैं। एलन मस्क कई बार दावा कर चुके हैं कि वो नकदी की कमी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह धन क्या है? ऐसा नहीं है कि मेरे पास बड़े पैमाने पर नकदी है। मेरे कैश बैलेंस बहुत, बहुत कम हैं, और कम से कम जब तक मैं स्टॉक नहीं बेचता तब तक तो रहता ही है।
सिर्फ 45 हजार डॉलर के घर में रहते हैं एलन मस्क
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस मार्च मस्क ने लॉस एंजिल्स में अपनी सात लक्जरी संपत्तियों में से आखिरी को बेच दिया। बिक्री में उनकी विशाल बेल एयर प्रापर्टी भी शामिल थी, जो 29 मिलियन डॉलर में बिकी थी। 2020 में एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि वह अपनी प्रापर्टीज को बेच रहे हैं। अब मेरे पास कोई घर नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने टेक्सास में बोका चीका के पास स्पेसएक्स के लॉन्चिंग साइट में एक 20X20 का ट्रांसपोटेबल घर किराए पर लिया, जिसे छोटे घर की कंपनी बॉक्सबेल ने बनाया था। उन्होंने घर को लेते वक्त बताया था कि यह काफी छोटा है, लेकिन उनके रहने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने बताया था कि यह रॉकेट फैक्ट्री के ठीक बगल में है, इसलिए मैं सचमुच रॉकेट फैक्ट्री तक चल सकता हूं, यह आधा मील दूर है। यह तकनीकी रूप से तीन-बेडरूम है, लेकिन यह दो-बेडरूम हुआ करता था। मैंने गैरेज को तीसरे बेडरूम में बदल दिया है।