महामारी के बाद ये कंपनी का पहला इंडोर इवेंट होगा. कंपनी के नए आईफोन को लेकर को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है और फोन और बाकी प्रोडक्ट्स को लेकर अलग-अलग तरही की अफवाहें भी सामने आ रही है. आइए जानते हैं आज इवेंट में कौन से प्रोडक्ट लॉन्च किए जा सकते हैं.
ऐपल इंक का फार आउट (Far Out) इवेंट आज (7 सितंबर) रात 10:30 बजे शुरू होगा. महामारी के बाद ये कंपनी का पहला इंडोर इवेंट होगा. कंपनी के नए आईफोन 14 को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है और बाकी प्रोडक्ट्स को लेकर भी अलग-अलग तरही की अफवाहें सामने आ रही है. आइए जानते हैं आज इवेंट में कौन से प्रोडक्ट लॉन्च किए जा सकते हैं.
iPhone 14 सीरीज़: ऐपल आमतौर पर अपने सितंबर इवेंट में नए आईफोन लॉन्च करती है. माना जा रहा है कि इस बार ऐपल आईफोन के 4 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 मैक्स, iPhone 14 प्रो, और iPhone 14 प्रो मैक्स पेश कर सकती है. कई रिपोर्ट में सामने आया है कि इस बार ऐपल अपने ‘Mini’ वर्जि को स्किप कर देगी. कहा जा रहा है कि इस बार आईफोन 14 में जो सबसे खास बात हो सकती है, वह सैटेलाइट फीचर होगा, जो यूज़र्स को बिनी सेलूलर नेटवर्क होने पर भी कनेक्टिविटी देने में मदद करेगा.
Apple Watch: इस बार इवेंट में ऐपल वॉच 8 को लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट मिली है कि ये वॉच पहले से बड़े डिस्प्ले, ज़्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ आएगा. आने वाली इस वॉच में बॉडी-टेम्प्रेचर सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि इवेंट में कंपनी इसका प्रो वर्जन भी लॉन्च कर सकती है.
AirPods Pro 2: इवेंट में इस बाद एयरपॉड्स प्रो 2 को भी लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाला एयरपॉड पहले से बेहतर साउंड क्वालिटी और ज्यादा सेंसर्स के साथ आएगा. उम्मीद की जा रही है कि ये वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट और मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि Type-C पोर्ट के साथ आएगा.