एक कहावत है चढ़ते सूरज को हर कोई सलाम करता है. खासतौर पर बॉलीवुड में इस बात को ज्यादा अमल किया जाता है. लेकिन आज भी हम बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर्स को भूल नहीं पाते हैं. क्योंकि उनकी फिल्में और गाने उन्हें आज भी उन्हें कहीं न कहीं हमारे जहन में जिंदा रखते हैं. तो आइए एक नज़र डालते हैं उन एक्टर्स पर जिन्होंने अपने जमाने में अपनी अदाओं से लड़कियों को दीवाना बना दिया था और बुढ़ापे में कुछ इस तरह दिखाई देने लगे थे.
धर्म देवदत्त पिशोरीमल आनंद, देव आनंद के नाम से फेमस थे. उनका जन्म 26 सितंबर, 1923 को भारतीय पंजाब में हुआ था. वह एक पॉपुलर इंडियन एक्टर, निर्माता, निर्देशक और लेखक थे. उन्हें पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. आनंद ने अपने फिल्मी करियर में 114 फिल्मों में एक्टिंग की थी. 104 फिल्मों में उन्होंने सोलो लीड हीर की भूमिका निभाई. उन्होंने दो अंग्रेजी फिल्में कीं. 3 दिसंबर 2011 को लंदन, इंग्लैंड में उनका निधन हो गया
एक कहावत है चढ़ते सूरज को हर कोई सलाम करता है. खासतौर पर बॉलीवुड में इस बात को ज्यादा अमल किया जाता है. लेकिन आज भी हम बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर्स को भूल नहीं पाते हैं. क्योंकि उनकी फिल्में और गाने उन्हें आज भी उन्हें कहीं न कहीं हमारे जहन में जिंदा रखते हैं. तो आइए एक नज़र डालते हैं उन एक्टर्स पर जिन्होंने अपने जमाने में अपनी अदाओं से लड़कियों को दीवाना बना दिया था और बुढ़ापे में कुछ इस तरह दिखाई देने लगे थे.
राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था. उन्हें भारतीय सिनेमा के “पहले सुपरस्टार” और “ओरिजनल सुपरस्टार” के रूप में जाना जाता है. उनके पास 1969 से 1971 तक लगातार 15 सोलो हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है. वह 70 और 80 के दशक के दौरान मोस्ट हाइएस्ट पेड एक्टर थे. उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी की. उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना की शादी एक्टर अक्षय कुमार से हुई है. 18 जुलाई 2012 को उनका निधन हो गया.
सुनील दत्त के नाम से मशहूर बलराज दत्त का जन्म 6 जून 1929 को हुआ था. उनका जन्म पश्चिमी पंजाब के झेलम जिले में हुआ था. झेलम अब पाकिस्तान में है. वह एक इंडियन एक्टर, डायरेक्टर, पॉलिटीशियन थे. मनमोहन सिंह सरकार में वह केंद्रीय मंत्री थे. उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस नरगिस से शादी की. उनकी बेटी प्रिया दत्त संसद की पूर्व सदस्या हैं. उनके बेटे संजय दत्त मशहूर एक्टर हैं. उन्होंने 1968 में पद्म श्री पुरस्कार जीता. 25 मई 2005 को मुंबई में उनका निधन हो गया.
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद में हुआ था. एबटाबाद पाकिस्तान का एक खूबसूरत शहर है. उन्हें भरत कुमार मनोज भी कहा जाता है. वह एक एक्टर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में अहम भूमिका निभाई.
शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को हुआ था. उनका जन्म कलकत्ता, बंगाल में हुआ था. उन्हें बलबीर, शशि, बलबीर राज, शशि बाबा और शशा के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने जेनिफर केंडल से शादी की. वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे. उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं. वह अपने जीवन में एक बेहतरीन रोमांटिक हीरो थे. उनका निधन 4 दिसंबर 2017 को हो गया.
फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 को हुआ था. यह एक्टर अपनी तेजतर्रार शैली के कारण बॉलीवुड में एक स्टाइल आइकन था. उन्हें फिल्म उद्योग के क्लिंट ईस्टवुड के रूप में भी जाना जाता था. फिल्म कुर्बानी में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण वह भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में से एक बन गए. यह फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी. उन्हें 2000 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था. 27 अप्रैल 2009 को उनका निधन हो गया.
कादर खान का जन्म 1936 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. वह भारतीय, कनाडाई नागरिक थे. वह एक एक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, कॉमेडियन और डायरेक्टर थे. उन्होंने 1973 में फिल्म “दाग” से अपने करियर की शुरुआत की. कादर खान ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) से इंजीनियरिंग में मास्टर डिप्लोमा (MIE) प्राप्त किया. वह फिल्म उद्योग में आने से पहले एम.एच सिद्दीक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे. कादर खान का निधन 31 दिसंबर 2018 को हो गया.
मुहम्मद युसूफ खान को दिलीप कुमार के नाम से जाना जाता है. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था. वह एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता थे. उन्हें ट्रेजडी किंग के नाम से भी जाना जाता था. दिलीप का फिल्मी करियर छह दशकों से अधिक और साठ से अधिक फिल्मों के साथ फैला है. उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार, पद्म भूषण, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और पद्म विभूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. वह एक कार्यकाल के लिए राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. 1997 में, उन्हें पाकिस्तान सरकार द्वारा पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया था. दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को हो गया.
ऋषि कपूर अपने दौर में एक हैंडसम हीरो और शानदार एक्टर थे. ऋषि का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था. उनके पिता राज कपूर एक पॉपुलर इंडियन एक्टर थे. उन्होंने 1979 में नीतू सिंह से शादी की. उनके बेटे रणबीर कपूर भी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं. उनकी पत्नी नीतू सिंह भी एक अभिनेत्री हैं. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हो गया.