स्टारप्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल महाभारत में शकुनि की भूमिका निभाने वाले गुफी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, जब वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तब 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध छिड़ गया. उस दौरान कॉलेज में सेना की भर्ती चल रही थी और उन्होंने सेना ज्वॉइन कर ली.
भारत के Best Lyricists में से एक हैं आनंद बख्शी, जिन्होंने 3000 से ज्यादा गाने लिखे हैं. साल 1944 में उन्होंने रॉयल इंडियन नेवी ज्वॉइन की थी और विभाजन के बाद उनकी फैमिली भारत आ गई. फिर बख्शी इंडियन आर्मी में शामिल हुए और 1956 तक देश की सेवा की.
बॉलीवुड में जानी के नाम से मशहूर एक्टर राज कुमार ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में आज भी जगह बना रखी है. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले वह मुंबई पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर थे.
दिवंगत एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया. वह 1989 में इंडियन आर्मी में शामिल हुए थे और साल 2002 में मेजर बनने के बाद वह रिटायर हो गए.
1940 से लेकर 1970 के दशक तक बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले एक्टर रहमान ने Royal Indian Air Force में एक पायलट के तौर पर देश की सेवा की. इसके बाद एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने पायलट पेशा छोड़ दिया.
फिल्म छिछोरे, हवा सिंह और मिसेज अंडरकवर और जर्सी जैसी फिल्मों में नजर आने वाले रुद्राशीष ने साल 2011 में भारतीय सेना को ज्वॉइन किया था और 2018 में मेजर के रूप में रिटायरमेंट लिया.
फिल्म 3 इडियट्स, दंबग 2 और लगे रहो मुन्नाभाई में अपने छोटे और यादगार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाने वाले एक्टर अच्युत पोटदार इंडियन आर्मी में एक कैप्टन के तौर पर शामिल हुए और 1967 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया. उन्होंने 44 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा.
एक्टर नसीरुद्दीन शाह के भतीजे मोहम्मद अली शाह जिन्होंने एजेंट विनोद, हैदर जैसे फिल्मों में एक्टिंग की. उन्होंने भारतीय सेना में सेवाएं प्रदान की और 2 साल तक भारत-पाक सीमा पर तैनात भी रहे.