‘पंचायत’ (Panchayat) का दूसरा सीजन जब से रिलीज हुआ है चर्चा में है. ‘पंचायत 2’ (Panchayat-2) की कहानी जितनी असरदार साबित हुई. उतना ही इसमें काम करने वाले कलाकारों ने फैन्स को प्रभावित किया है. आइए एक-एक करके इस शो के उन किरदारों से मिलते हैं, जिन्होंने सबका दिल जीत लिया है
1. प्रहलाद पांडे (फैजल मलिक), उप प्रधान
ग्राम पंचयात फुलेरा के उप प्रधान प्रहलाद पांडे (फैजल मलिक) पिछले सीजन की तुलना में थोड़े से अलग नज़र आए. पहले सीजन में उनकी छवि एक मसखरे के रूप में उभरी थी. वहीं ‘पंचायत-2’ में उनका एक नया रूप दिखाई दिया. शो के आखरी एपिसोड में अपने शहीद फौजी बेटे का शव गांव में आने पर प्रह्लाद का रिएक्शन देख हर दर्शक भावुक हो गया. सबको हंसाने वाला प्रहलाद शो के अंत में लोगों के दिल में उतर जाता है. इससे पहले उन्होंने ‘गैग्स ऑफ वासेपुर’ में पुलिस ऑफिसर गोपाल सिंह का किरदार निभाकर दिल जीता था. इस अभिनेता को रिवॉल्वर रानी (2014), मैं और चार्ल्स (2015) और वेब सीरीज ब्लैक विडो में देखा जा चुका है.
2. विकास शुक्ला (चंदन रॉय), सचिव सहायक
शो में सचिव सहायक का किरदार निभाने वाले विकास शुक्ला (चंदन रॉय) पर्दे पर बढ़िया दिखे. उनका अभिनय और संवाद एकदम सहज रहा. अभिषेक त्रिपाठी के साथ उनकी दोस्ती शो में जान डालती है. विकास शुक्ला दर्शकों को संदेश देने में कामयाब रहे कि एक सच्चा दोस्त कैसा होता है. बता दें, विकास का किरदार करने वाले चंदन रॉय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) के छात्र रह चुके हैं. पत्रकारिता की डिग्री लेने के बाद उन्होंने कुछ वक्त तक बतौर पत्रकार काम भी किया. हालांकि, वो इस रास्ते पर अधिक दिनों तक नहीं चल सके. थियेटर से होते हुए अब वो वेब सीरीज तक पहुंच गए हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
3. अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार), पंचायत सचिव
पंचायत सचिव के रूप में अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार), एक बार फिर से ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. पहले सीजन की तरह पंचायत-2 की कहानी भी उनके इर्द-गिर्द ही घूमती है. पांडेजी, दुबेजी, और विकास के साथ उनका हर संवाद दर्शकों को पूरा शो देखने के लिए प्रेरित करता है. अभिषेक के लिए जिस तरह से उसके गांव के दोस्त चंद्रभूषण सिंह से लड़ते हैं वो फैन्स को उत्साहित करता है. जितेंद्र कुमार को कोटा फैक्टरी, ट्रिपलिंग और टीवीएफ बैचलर्स में भी देखा गया है. जितेन्द्र शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नज़र आए थे. आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले जितेंद्र अब OTT का एक जाना-माना नाम बन चुके हैं.
4. रिंकी (सानविका), प्रधानजी की बेटी
पंचायत-2 में प्रधान की बेटी रिंकी और अभिषेक के बीच अलग तरह की कैमिस्ट्री दिखाई दी. दोनों के बीच दोस्ती गहराई. पिछले सीजन की तुलना में रिंकी ने इस सीजन में सबका अधिक ध्यान खींचा है. फैन्स के बीच ऐसी भी चर्चा है कि अंगर पंचायत का तीसरा भाग आता है तो रिंकी और अभिषेक के बीच प्यार हो सकता है. रिंकी का किरदान निभाने वाली सानविका के पिछले काम की बात करें तो वो एक नया चेहरा हैं.
5. बृज भूषण दुबे (रघुवीर यादव), प्रधान पति
बृज भूषण दुबे (रघुवीर यादव) गांव की प्रधान मंजू देवी के पति हैं और खूब हंसाते रहते हैं. अपनी पत्नी को बार-बार यह याद दिलाना कि वो गांव की प्रधान हैं और सचिव जी के साथ खास उनकी दोस्ती आकर्षित करती है. पिछले सीजन में उन्हें DM से डांट पड़ी थी, जिसका असर इस सीजन में साफ दिखाई देता है. बता दें, रघुवीर यादव लगान (भूरा), अर्थ (हरिया), चोर और चांद (हीरो), और बैंडिट क्वीन (माधो) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
इन सबके अलावा ग्राम प्रधान मंजू देवी के किरदार को एक बार फिर से बखूबी निभाकर नीना गुप्ता ने साबित कर दिया कि वो क्यों दूसरी अभिनेत्रियों से अलग हैं. पंचायत-2 में मंजू देवी खुलकर काम करती दिखती हैं.