अडानी के पास कहां से आए 20,000 करोड़? राहुल के सवालों पर कंपनी ने दिया पूरा हिसाब

कांग्रेस की ओर से बार-बार अडानी समूह के 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर सवाल उठाए जा रहा था। राहुल गांधी आरोप लगा रहे थे कि सेल कंपनियों के जरिए अडानी समूह को ये फंड मिले हैं, लेकि अब अडानी समूह ने इन आरोपों को नकारते हुए 20 हजार करोड़ के रकम का पूरा हिसाब दिया है।

adani loan
अडानी ने दिया 20 हजार करोड़ का हिसाब
नई दिल्ली: उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह ने सोमवार को 2019 से अपनी कंपनियों में बेची गई कुल 2.87 अरब डॉलर की हिस्सेदारी का ब्योरा दिया है। समूह ने साथ ही यह भी बताया कि किस तरह इस राशि का 2.55 अरब डॉलर हिस्सा दोबारा व्यापार में लगाया गया। अडाणी समूह के इस स्पष्टीकरण को विदेशी अखबार की एक हालिया रिपोर्ट और देश में चल रहे राजनीतिक विवादों से जोड़कर देखा जा रहा है।
अडाणी समूह ने सोमवार को पिछले चार साल का पूरा हिसाब सार्वजनिक किया। साथ ही अडाणी समूह ने यह भी कहा है कि उसे बर्बाद करने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार अबू धाबी स्थित इंटरनैशनल होल्डिंग कंपनी जैसे निवेशकों ने अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जैसी समूह की कंपनियों में 2.593 अरब डॉलर (लगभग 20,000 करोड़ रुपये) का निवेश किया, जबकि प्रमोटर्स ने 2.783 बिलियन डॉलर जुटाने के लिए अडाणी टोटल गैस लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की हिस्सेदारी बेची है।

गौरतलब है कि उस विदेशी अखबार की रिपोर्ट की एक खबर में कहा गया था कि अडाणी समूह को जो FDI मिले हैं, उनमें से ज्यादातर गौतम अडाणी परिवार से जुड़ी विदेशी कंपनियों के जरिये आए हैं। खबर के अनुसार, अडाणी से जुड़े विदेशी निकायों ने समूह की कंपनियों में 2017 से 2022 के दौरान कम से कम 2.6 बिलियन डॉलर निवेश किया, जो इस दौरान समूह को मिले कुल 5.7 बिलियन डॉलर के FDI का 45.4 फीसदी है। रिपोर्ट से इतर विपक्ष के एक बड़े नेता ने भी आरोप लगाया है कि अडाणी समूह को शेल कंपनियों से 20 हजार करोड़ रुपये मिले।

अडाणी समूह ने इन बातों को खारिज करते हुए कहा है कि खबर में जिन निवेश के बारे में बातें की गई हैं, उनके बारे में पहले ही सार्वजनिक चर्चा की जा चुकी है। जो भी फंड मिले हैं, उन्हें प्रमोटिंग बॉडीज ने अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी पावर लिमिटेड जैसी कंपनियों में वापस लगाया है।

अडानी के शेयरों का हाल

अडाणी ग्रुप के तीन शेयरों में अपर सर्किट लगा, जिसमें अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन शामिल हैं। इसके अलावा, अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में 2.46 फीसदी की तेजी रही। वहीं, अदाणी पोर्ट्स 1.62 फीसदी की रैली के साथ बंद हुआ है।