Fruits and blankets distributed in Deendayal Upadhyay Hospital under the BJP service and dedication campaign on the birthday of the Prime Minister.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बांटे फल व कंबल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।इसी चरण में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज और और महिला मोर्चा ने शिमला के डीडीयू अस्पताल में मरीजों को फल और कंबल वितरित किए और मरीजों का हालचाल भी जाना।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वां जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने इस अभियान को ऐतिहासिक बनाने की योजना बनाई है। एक और पार्टी का लक्ष्य ज्यादातर कोविड-19 वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाना रहा, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने 21 दिवसीय “सेवा और समर्पण” अभियान भी शुरू किया है।सुरेश कश्यप ने कहा कि जनसेवा से बढ़कर इस दुनिया मे कोई काम नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति की जगह विकास की राजनीति ने ले ली है।

वहीं शहरी विकास मंत्री  सुरेश भारद्वाज ने भी इस मौके पर मरीजों को फल व कंबल वितरित किये और कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा राष्ट्र के उत्थान के बारे में सोचा है और जनता के लिए समर्पित रहना ही प्रधानमंत्री का स्वभाव है।इसलिए प्रधानमंत्री ने अपना जन्मदिन मनाने से भी मना कर दिया था और लोगों से भी जरूरत मंदो की सेवा का आह्वान किया है।

इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा ने भी मरीजों को फल व कंबल वितरित किये