मां नैनादेवी में चैत्र नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का रखा जाएगा पूरा ध्यान

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी में चैत्र नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। शहर की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से रहे, साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रहे इसको लेकर जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन ने बुधवार को मेला के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला के दौरान किए जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। वहीं इस दौरान आबिद हुसैन ने मंदिर के परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

गौरतलब है कि श्री नैनादेवी चैत्र मेला 22 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां नैनादेवी के दर्शनों के लिए विभिन्न राज्यों से पहुंचेंगे। वहीं जिलाधीश आबिद हुसैन ने कहा कि उन्होंने व्यापक विचार विमर्श के बाद 17 मुद्दे नोट किए हैं, जिन पर आने वाले साल में कार्य पूर्ण रूप से किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि आज स्वयं उन्होंने श्री नैना देवी मंदिर की शौचालय व्यवस्था को जांचा, हालांकि यह संतोषजनक नहीं है। जल्द ही इस पर भी बेहतर कार्य किया जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास श्री नैनादेवी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कृत संकल्प है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस बार चैत्र नवरात्रों के दौरान पूरे क्षेत्र को 09 सेक्टरों में बांटा जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। माता रानी के दरबार में साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रहे इसको लेकर पूरा ध्यान रखा जाएगा।

       मेले के दौरान इस बार भी एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि डीएसपी नैना देवी विक्रांत को पुलिस मेला अधिकारी, मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर को सहायक मेला अधिकारी और एसएचओ थाना कोट गौरव भारद्वाज को सहायक पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मेला से पहले सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण कर लेंगे। ताकि श्रद्धालुओं को मेला के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू से बनाने के लिए पंजाब के समीपवर्ती क्षेत्र जिला रोपड़ के आनंदपुर साहब के अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था आनंदपुर साहब से लेकर नैनादेवी तक मेला के दौरान सुचारू रूप से चलें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे। वहीं टेंपो ट्रैक्टर ट्राली यह सभी गाड़ियां कोला बाला टोबा से आगे नहीं आएगी। कोला बाला टोबा से श्रद्धालु बस के द्वारा श्री नैनादेवी तक पहुंचेंगे।

इसके साथ ही मेला के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं भी व्यापक रूप से उपलब्ध होगी, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे। वहीं शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिसबल व होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शनों के लिए दिक्कत का सामना न करना पड़े।