Funny Railway Station Name : क्या कभी किसी रेलवे स्टेशन का नाम काला बकरा, बीबीनगर या ओढ़निया चाचा हो सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है। देश में कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जिनके नाम काफी फनी हैं। इन रेलवे स्टेशनों के नाम सुनकर आपके पेट में मरोड़ पड़ जाएंगे।
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रोज लाखों लोग रेलवे से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे में हर प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा साइन बोर्ड होता है। इस पर उस रेलवे स्टेशन का नाम लिखा होता है। आप भी जब ट्रेन से सफर करते हैं, तो जर्नी के बीच में आने वाले रेलवे स्टेशनों के नाम जरूर पढ़ते होंगे। कई रेलवे स्टेशनों के नाम तो बहुत फनी (Railway Station Funny Name) होते हैं। ये नाम देखकर कोई भी सोच में पड़ सकता है कि ऐसा भी किसी जगह का नाम हो सकता है! आज हम ऐसे ही कुछ रेलवे स्टेशनों के बारे में आपको बताएंगे।
बीबीनगर रेलवे स्टेशन (Bibinagar Railway Station)
भारतीय रेल नेटवर्क में एक रेलवे स्टेशन का नाम बीबीनगर भी है। यह तेलंगाना के भुवानीनगर जिले में है। यह स्टेशन दक्षिण-मध्य रेलवे में विजयवाड़ा डिवीजनमें आता है।
काला बकरा रेलवे स्टेशन (Kala Bakra Railway Station)
काला बकरा रेलवे स्टेशन जालंधर के एक गांव में पड़ता है। यह भी बड़ा दिलचस्प नाम है।
भैंसा रेलवे स्टेशन (Bhainsa Railway Station)
इस रेलवे स्टेशन का नाम तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित भैंसा शहर के नाम पर रखा गया है।
नाना रेलवे स्टेशन (Nana Railway Station)
नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान में मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन सूबे के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर स्थित है।
सिंगापुर रोड रेलवे स्टेशन (Singapur Road Railway Station)
तो अब सिंगापुर की जर्नी के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ने वाली। आप ट्रेन से भी सिंगापुर जा सकते हैं। सिंगापुर रोड स्टेशन ओडिशा में है।
ओढ़निया चाचा रेलवे स्टेशन (Odhaniya Chacha Railway Station)
यह रेलवे स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में आता है। इस रेलवे स्टेशन का नाम यह क्यों पड़ा, यह तो शायद नाम रखने वाला ही जानता हो।
साली रेलवे स्टेशन (Sali Railway Station)
रिश्तों जैसे नाम वाले रेलवे स्टेशनों में बाप, चाचा और नाना के बाद आता है साली रेलवे स्टेशन। यह स्टेशन जोधपुर जिले में डूडू नामक स्थान में स्थित है। यह स्टेशन उत्तरी-पश्चिमी रेलवे से जुड़ा हुआ है।
सहेली रेलवे स्टेशन (Saheli Railway Station)
लो जी, एक स्टेशन सहेलियों का भी आ गया! यह स्टेशन मध्य प्रदेश के भोपाल और इटारसी के पास स्थित है। यह मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में आता है।
भागा रेलवे स्टेशन (Bhaga Railway Station)
यह रेलवे स्टेशन झारखंड में है। यहां से कई सारी ट्रेनें चलती हैं। इसका नाम भागा क्यों पड़ा यह तो हमें नहीं पता, लेकिन आपकी ट्रेन छूट रही हो तो आपको भागना जरूर पड़ सकता है।