बजूरी पुल के साथ लगती सड़क की खस्ता हालत पर गांव डंडोल के लोगों में रोष

बजूरी पुल के साथ लगती सड़क की खस्ता हालत पर गांव डंडोल के लोगों में रोष

लडभड़ोल क्षेत्र के जमथला में बिनवा नदी के ऊपर बने बजुरी पुल के उद्घाटन को लेकर उपमंडल बैजनाथ के डंडोल गांव लोगों ने रोष प्रकट किया हैं। लोगों का कहना है कि बजूरी पुल के साथ लगती सड़क का कार्य अधूरा है लोगों का कहना है कि सड़क के हालात इतने दयनीय है कि वहां दोपहिया वाहन चालकों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कई व्यक्तियों के साथ हादसा भी घटित हुआ है। साथ ही लोगों को चोटे आई है।
गांव डंडोल के लोग बहुत ही परेशान है गांव डंडोल से लड़भडोल बाजार की दूरी 3 किलोमीटर है ।तथा बैजनाथ बाजार की दूरी 30 किलोमीटर के लगभग है। अतः लोगों को अपने रोजमर्रा की जिंदगी के सामान लेने के लिए 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं। इसलिए लोग बहुत ही परेशान है लोगों का कहना है कि आधे अधूरे पुल का उद्घाटन तो कर दिया गया है परंतु पुल के आसपास सड़क बहुत ही खराब है।पिछले दिनों किए गये बजुरी पुल के उद्घाटन के ऊपर लोगों ने रोष प्रकट किया हैं। पुल से कुछ ही दूरी पर लड़भडोल क्षेत्र की सीमा में 150 मीटर की सड़क बहुत ही खराब है। वहां पर सड़क का कार्य अधूरा है ,वहीं दूसरी ओर बैजनाथ की क्षेत्र सीमा में पुल के साथ ही सड़क का कार्य वहां भी अधूरा है। लोगों को दो पहिया वाहन के लिए तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों कई व्यक्तियों के साथ हादसा भी घटित हुआ है। साथ ही लोगों को चोटे आई है। डंडोल के लोग बहुत ही परेशान है ।डंडोल से लड़भडोल बाजार की दूरी 3 किलोमीटर है ।तथा बैजनाथ बाजार की दूरी 30 किलोमीटर के लगभग है। अतः लोगों को अपने रोजमर्रा की जिंदगी के सामान लेने के लिए 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं
ग्राम पंचायत डंडोल की
प्रधान ने बताया कि आधे अधूरे पुल का उद्घाटन किया गया है परंतु रोड़ अभी अधूरा है और किसी के साथ भी सड़क हादसा हो सकता है।
इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ता कमलेश शर्मा ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है ।उन्होंने कहा कि यह इलाके के लोगों के साथ खिलवाड़ है।
तथा इस बारे में संबंधित विभाग को सुध लेनी चाहिए
इस बारे में जब हमने बैजनाथ के लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनीत कुमार से बात की उन्होंने बताया की इस सड़क के कार्य के निर्माण हेतु एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है।स्वीकृति मिलते ही विभाग कार्य कर देगा