भारत ने हाल ही में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। सितंबर 2023 में भारत में जी-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान पीएम एक-एक कर राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं से भी मिले। इनमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल तक शामिल रहे। कार्यक्रम की जो तस्वीरें अब तक सामने आई हैं, उनमें पीएम मोदी के साथ इन नेताओं के हल्के-फुल्के पल साझा करते दिखाई दिए हैं।
2 of 9
पीएम मोदी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी बातचीत की।
3 of 9
जी20 के लिए बुलाई गई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लेफ्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी भी दिखे। बातचीत के दौरान दोनों ठहाके लगाते नजर आए।
4 of 9
गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती पेश करने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन किया। उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।
5 of 9
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन से बातचीत के दौरान पीएम मोदी। – फोटो : Social Media
जी20 बैठक से पहले पीएम मोदी के साथ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी भी गहन चर्चा करते दिखे।
6 of 9
प्रधानमंत्री मोदी जी20 बैठक से इतर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ बातचीत करते भी दिखे। इस दौरान कांग्रेस नेता उदित राज भी पीएम के साथ चर्चा करते नजर आए।
7 of 9
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक के दौरान पीएम मोदी के साथ चर्चा की। शिवसेना के शिंदे गुट का महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन है।
8 of 9
प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के पास जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।
9 of 9
तेलुगुदेशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने बैठक के दौरान पीएम मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने उनसे काफी देर तक चर्चा की।