गग्गल हवाई अड्डा मंगलवार रात 9:10 बजे उस समय जगमगा गया जब जहाज ने गग्गल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की।
एयरपोर्ट के निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह नाइट लैंडिंग का ट्रायल एयरफोर्स के जहाज द्वारा गाजियाबाद से गग्गल के बीच हुआ। गग्गल एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग के दौरान 15 मिनट रुकने के बाद यह जहाज वापस लौट गया। निदेशक ने बताया कि विमान सेवा की यह ट्रायल उड़ान सफल रही।
अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह लैंडिंग महामहिम दलाई लामा के संदर्भ में किसी भी आपात स्थिति में रात को एयरलिफ्ट करने की स्थिति पैदा होने पर, पूर्वाभ्यास के तहत की गई थी। नाईट लैंडिंग के दस मिनट के भीतर हवाई जहाज वापिस लौट गया था। कुछ अरसा पहले भी हेलीकॉप्टर की नाइट लैंडिंग करवाई गई थी।