Gajraj Rao: माधुरी दीक्षित फिल्मों की सचिन तेंडुलकर हैं, ‘माजा मा’ में पति का रोल मिलने पर बोले गजराज राव

गजराज राव पहली बार माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म ‘माजा मा’ में उनके पति के किरदार में नजर आ रहे हैं। गजराज ने कहा है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें माधुरी के ऑपोजिट कास्ट किया जाएगा।

Gajraj Rao and Madhuri Dixit
गजराज राव और माधुरी दीक्षित

फिल्म ‘बधाई हो’ एक्टर गजराज राव के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म के बाद से न केवल गजराज काफी पॉपुलर हुए बल्कि उन्हें अलग-अलग तरह के बड़े रोल्स भी ऑफर होने लगे। अब गजराज अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘माजा मा’ में पहली बार माधुरी दीक्षित जैसी सुपरस्टार के साथ नजर आ रहे हैं। गजराज इसे अपने करियर के लिए बहुत बड़ी बात बताते हैं।
‘बस माधुरी का नाम ही काफी था’
गजराज ने हमारे सहयोगी ETimes के साथ बात करते हुए कहा, ‘इस फिल्म को करने के लिए माधुरी दीक्षित का नाम ही काफी था। उनको इतना देखा है, उनका इतना सम्मान करते हैं तो उनके साथ रोल ऑफर होना मेरे लिए बड़ी बात थी। मैं दिल्ली से हूं और जब मैं वहां थिएटर करता था तब हम उनकी ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘प्रहार’ जैसी फिल्में देखा करते थे। उन्होंने हर तरह की फिल्म में अपनी अभिनय क्षमता दिखाई है जो सम्मान दिए जाने की बात है।’

‘मुझे भरोसा नहीं हुआ कि माधुरी के पति का रोल मिलेगा’
गजराज राव खुद के माधुरी के साथ काम करने को किसी सपने से कम नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह हो पाएगा। तब आनंद तिवारी ने सबसे पहले मुझे यह रोल ऑफर किया तो मुझे लगा कि कोई छोटा-मोटा रोल होगा। लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे पता चला कि यह तो माधुरी जी के पति का रोल है। मेरे दोस्तों को तो विश्वास ही नहीं हुआ। अब मैं कोई शाहरुख खान या अनिल कपूर के स्तर का हीरो तो हूं नहीं। मैं बस छोटी-मोटी एक्टिंग कर लेता हूं और यह किरदार मिलना बहुत खुशी की बात है।’

जैसे सचिन तेंडुलकर हैं वैसे ही माधुरी
Madhuri Dixit के साथ काम के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए गजराज ने उनकी तुलना सचिन तेंडुलकर से कर दी। उन्होंने कहा, ‘अगर आप टेनिस बॉल से गली क्रिकेट खेलते हो और कोई आकर कहे- गजराज, अब तुम्हें सचिन तेंडुलकर के साथ वानखेड़े स्टेडियम में एक मैच खेलना है, तो यह मेरे लिए ऐसी ही फीलिंग थी। फिल्मों में माधुरी जी वही हैं जो क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर। दोनों अपनी कला में महारत रखते हैं। जैसे ही वह सेट्स पर आती हैं तो पूरी तरह अपने किरदार में डूब जाती हैं।’

फिल्म में ये हैं मुख्य कलाकार
बता दें कि Maja Ma एमजॉन प्राइम वीडियो पर ऑन लाइन रिलीज हुई है। फिल्म में माधुरी दीक्षित और Gajraj Rao के अलावा सिमॉन सिंह, बरखा सिंह, ऋत्विक भौमिक, शीबा चड्ढा, रजित कपूर और सृष्टि श्रीवास्तव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।