Gandhi Jayanti: दिल्ली के 26 नए रूटों पर रविवार से दौड़ेंगी 151 बसें, गांधी जयंती पर बड़ा तोहफा, जानिए पूरी डीटेल

Delhi Bus Service Latest Update: सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (CBD) सर्कुलेटर्स पर 3 नए रूट, सुपर ट्रंक रूट पर 2, प्रमुख मार्गों पर 18 और हवाईअड्डा सेवा मार्ग पर 3 नए रूट होंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि 26 नए बस रूट पर रविवार से ट्रायल रन शुरू हो रहा है। इन नए रूट पर 50 फीसदी बसों की तैनाती के साथ सेवा शुरू होगी।

DTC

नई दिल्ली: गांधी जयंती के अवसर पर दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। दिल्ली परिवहन विभाग नए सिरे से निर्धारित किए गए 26 रूटों पर रविवार से 151 बसों का ट्रायल रन शुरू करेगा। पहले चरण में होने वाले ट्रायल रन में देखा जाएगा कि कितनी सवारी मिल रही हैं, इसके बाद अगले चरण में नए रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (CBD) सर्कुलेटर्स पर 3 नए रूट, सुपर ट्रंक रूट पर 2, प्रमुख मार्गों पर 18 और हवाईअड्डा सेवा मार्ग पर 3 नए रूट होंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के तहत आने वाले रूट और फीडर रूट फिलहाल इस ट्रायल का हिस्सा नहीं होंगे। फीडर रूट दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की ओर से किए गए अध्ययन का हिस्सा थे।

बस का सफर होगा पहले से और बेहतर होगा

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि नए बस रूट (मार्ग) के शुरू होने से यात्री अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे। दिल्ली सरकार बस रूट को युक्तिसंगत बनाने के लिए अध्ययन के तहत प्रस्तावित 26 नए बस रूट पर रविवार से ट्रायल रन शुरू कर रही है। इन नए रूट पर 50 फीसदी बसों की तैनाती के साथ सेवा शुरू होगी।

गहलोत ने कहा, ‘आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ। यह शहर में बस सेवाओं को अधिक विश्वसनीय और यात्रा का पसंदीदा साधन बनाने के हमारे मिशन की दिशा में सार्वजनिक परिवहन के एक नए चरण की शुरुआत है।’ प्रस्तावित मार्गों को सेवाओं के कार्य और परिचालन स्तर के आधार पर वर्गीकृत किया गया है।
अगस्त में, समीक्षा किये जाने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मार्ग युक्तिकरण के कार्यान्वयन पर हरी झंडी मिलने के बाद 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर ट्रायल रन शुरू करने का निर्णय लिया गया था।