Gandhi Jayanti Quotes: बापू के ये विचार आपके जीवन में करेंगे बड़ा बदलाव, गांधी जयंती पर पढ़िए ये प्रेरक कोट्स

Gandhi Jayanti 2022: बापू के ज्ञान के शब्द आज के समय में भी प्रासंगिक हैं और हमें जीवन जीने का सही तरीका सिखाते हैं।

Gandhi jayanti quotes
Gandhi Jayanti 2022: पूरे देश में गांधी जयंती की धूम है।

Gandhi Jayanti: हम सभी महात्मा गांधी के प्रसिद्ध विचारों और कोट्स (Gandhi Jayanti Quotes) को सुनकर बड़े हुए हैं। बापू के ज्ञान के शब्द आज के समय में भी प्रासंगिक हैं और हमें जीवन जीने का सही तरीका सिखाते हैं। उन्होंने न केवल देश की स्वतंत्रता में बल्कि समाज-सुधार का कार्य भी किया। महात्मा गांधी के उन्हीं योगदानों को याद करने के लिए आज हम सभी देशवासी मिलकर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2022) पर्व मना रहे हैं। आइए इस अवसर पर हम बापू के कुछ अनमोल विचारों को जान लेते हैं।

1- अगर मुझे विश्वास है कि मैं इसे कर सकता हूं तो मैं निश्चित रूप से इसे करने की क्षमता हासिल कर लूंगा, भले ही मेरे पास शुरुआत में यह न हो।

2- किसी भी एक ही कार्य से किसी के दिल को सुख देना प्रार्थना में झुके हुए हज़ार सिरों से बेहतर है।

3- जब भी आपका किसी विरोधी से सामना हो तो उसे प्यार से जीतने का प्रयास करें।

4- अगर हमें इस दुनिया को वास्तविक शांति सिखाना है और हमें युद्ध के खिलाफ एक वास्तविक युद्ध करना है तो इसकी शुरुआत हमें बच्चों से करनी होगी।

5- जी भर के जीयें और इस तरह से सीखे जैसे कि आपको इस पृथ्वी पर हमेशा रहना है।

6- उस स्वतंत्रता का कोई मूल्य नहीं यदि आपको गलती करने की स्वतंत्रता शामिल नहीं है।

7- शारीरिक क्षमता से नहीं आती है बल्कि ताकत एक अदम्य इच्छा शक्ति से आता है।

8- आप तब तक किसी का महत्व नहीं समझते जब तक आप उन्हें खो नहीं देते।

9- आप कभी नहीं जान सकते कि आपके कार्यों का क्या परिणाम होता है, लेकिन यदि आप कुछ नहीं करते हैं, तो कोई परिणाम नहीं होगा।

10- मैं किसी के स्वाभिमान की हानि से बड़ी हानि की कल्पना नहीं कर सकता।