कोरियॉग्राफर गणेश आचार्य बॉलीवुड में आज टॉप डांस टीचर्स की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, यहां तरक पहुंचने से पहले उन्हें काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा। छोटी सी उम्र में उनके सिर से पिता का साया उठ गया था इसके बाद झोपड़पट्टी में रहने से लेकर खाने तक की आफत हो गई थी।
गणेश आचार्य तब 10 साल के थे जब पिता की हो गई थी मौत
गणेश आचार्य ने बॉलीवुड के कई स्टार्स को डांस सिखाया है और उन्हें अब किसी परिचय की जरूरत भी नहीं। गणेश के स्ट्रगल की शुरुआत बचपन से ही शुरू हो गई थी। जब गणेश केवल 10 साल के थे तभी उनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए छिन गया। गणेश के पिता का नाम कृष्णागोपी आचार्य था जो कि ग्रुप डांसर हुआ करते थे। गणेश में डांस का कीड़ा भी उन्हें अपने पिता से ही मिला। गणेश जब छोटे थे तभी से वह अपने पिता को डांस करते देखते और इसी तरह से उन्हें डांस से ऐसा प्यार हो गया कि आज तक है।
गरीबी के कारण खाने तक की आफत हो गई थी
पिता की मौत के बाद सांताक्रूज एरिया में मौजूद झोपड़पट्टी में रहना उनके लिए मुश्किल हो गया। गरीबी के कारण खाने तक की आफत हो गई थी। तब जाकर गणेश आचार्य को समझ में आ गया था कि जिंदा रहने के लिए पैसे कमाने होंगे। इसके बाद वह भी ग्रुप डांसर के तौर पर काम करने लगे।
धीरे-धीरे गणेश आचार्य असिस्टेंट डांसर बन गए
धीरे-धीरे गणेश आचार्य असिस्टेंट डांसर बन गए और फिर उन्हें कोरियॉग्राफी से ऑफर मिलने लगे। वह सबसे कम उम्र के कोरियॉग्राफर के तौर पर जाने जाने लगे। अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए गणेश आचार्य ने कहा कि वह बाइक से काम की तलाश में भटकते रहते थे और फिर अचानक उन्हें बॉलीवुड से फिल्में मिलने लगीं और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।