जीनियस ग्लोबल स्कूल में गणेश चतुर्थी की धूम

आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बच्चों ने अपने प्रिय मित्र गणेश की स्थापना की। बेहद धूमधाम से की इस स्थापना में बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के साथ मिल मिट्टी और क्ले से बेहद सुन्दर ईको -फ्रेंडली गणेश बनाए। गणेश जी की स्थापना के दौरान पावनि, रीवा, श्रीनिका, कृधा, आरव गौतम, आन्या, वंशिका, लविक द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। नन्हीं छात्रा सिधिका, सामन्यु, जीवेश , अर्णव बंसल, अनाया गुप्ता, वैदेही, अमाया, हिमांश , आद्विक, साहस, सन्निधि, दिव्यांका, मुमताज़, रुद्रांश, तनाया, ओजस्वी, आर्ना, जेनिथ, दिव्यांश, तुषार  ने अपने सुन्दर नृत्य  सबका मन मोह लिया। प्री नर्सरी से सीनियर के जी तक सभी बच्चों  ने अपनी अध्यापिकाओं के साथ मिल कर गणेश जी के मनपसंद मोदक और कार्ड बनाये।

स्कूल की डायरेक्टर नीति शर्मा ने बच्चों को गणेश जी के जीवन की दिलचस्प कहानी सुनाई। नीति ने बच्चों को गणेश जी की तरह सभी को अपने माता – पिता की आज्ञा का पालन करने और उनका सम्मान करने चाहिए का सन्देश भी दिया। बच्चों ने नाच -गाकर, मोदक और लड्डू के साथ  अपने प्रिय मित्र गणेश के आगमन के उत्सव को धूमधाम से मनाया।