कल से गणेश उत्सव की शुरुआत, इस तरह पूजन करने से मिलेगा लाभ

सिद्धि विनायक श्री गणेश जी का प्रादुर्भाव भादो महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था। शास्त्रों के अनुसार गणेश जी रिद्धि-सिद्धि और सुख-समृद्धि के दाता है। भादो महीने की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का पूजन भारत के दक्षिण, पश्चिम में अधिक प्रचलित है। गणेश उत्सव पर्व (Ganesh Chaturthi 2022) को महाराष्ट्र में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है दक्षिण पश्चिम राज्यों में यह पर्व 11 दिनों तक चलता है। गणेश उत्सव का पर्व 31 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलेगा।

बुधवार को विराजित होंगे भगवान गणेश

 पंचांग के अनुसार इस वर्ष चतुर्थी तिथि का आरंभ 30 अगस्त को दिन 2.23 बजे से हो रहा है। जो 31 अगस्त को दिन 1.49 बजे तक इसलिए गणेश जी का पूजन 31 अगस्त को किया जाएगा चंद्रमा चित्रा नक्षत्र में भ्रमण करते हुए सूर्योदय से लेकर दिन 11.50 तक कन्या राशि में रहेंगे।

गणेश पूजन से मिलेगा लाभ

गणेश जी (Ganesh Chaturthi 2022) के पूजन में पंचोपचार , षोडशोपचार या उपलब्ध सामग्री से पूजन करने से भी गणेश जी के भोग में लड्डू का होना अनिवार्य होता है। गणेश जी को पीले वस्त्र और पीले पुष्प अधिक पसंद है धन की अधिष्ठात्री रिद्धि एवं सिद्धि इन की दो पत्नियां हैं जिनका पूजन इनके साथ होता है। शुभ और लाभ दो उनके पुत्र हैं जिसकी सभी को आवश्यकता होती है इसलिए गणेश पूजन के बाद घर के मुख्य द्वार पर एक और रिद्धि और दूसरी और सिद्धि लिखने के बाद शुभ लाभ लिखने से घर की नकारात्मक शक्तियां का विनाश होता है।