यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहा है। 594 किमी लंबे इस गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का निर्माण कई कंपनियां कर रही हैं। इनमें आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. (IRB Infrastructure Developers Ltd.) भी शामिल है। कंपनी को मेरठ और बदायूं के बीच काम शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के लिए अच्छी खबर है। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. (IRB Infrastructure Developers Ltd.) को गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के तहत मेरठ से बदायूं खंड के लिए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की आधिकारिक मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने इसके लिए एक स्पेशल पर्पज वीकल (SPV) मेरठ बदायूं एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड बनाई है। कंपनी के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे ग्रुप-वन के तहत कुल 6,538 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ और बदायूं के बीच 129.7 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क बनाई जाएगी। परियोजना का विकास बनाओ, चलाओ और सौंप दो (बीओटी) आधार पर किया जाएगा।
कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) से उसे परियोजना पर काम शुरू करने के संबंध में ‘नियत तिथि’ प्राप्त हुई है। नियत तिथि यानी ‘एप्वाइंटेड डेट’ संबंधित कंपनी के लिये परियोजना शुरू करने की आधिकारिक तिथि होती है। बयान के अनुसार, ‘कंपनी नियत तिथि प्राप्त होने के अनुरूप, अब निर्माण गतिविधियां पूरे जोर-शोर के साथ शुरू करने के लिये तैयार है।’ आईआरबी इन्फ्रा समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वीरेंद्र म्हैस्कर ने कहा, ‘यह हमारे लिए सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित परियोजनाओं में से एक है। हम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर जोर देते हुए इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास करेंगे।’