Ganga Expressway news: गंगा एक्सप्रेसवे पर काम शुरू करेगी यह कंपनी, कर लिया है पैसों का जुगाड़

यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहा है। 594 किमी लंबे इस गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का निर्माण कई कंपनियां कर रही हैं। इनमें आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. (IRB Infrastructure Developers Ltd.) भी शामिल है। कंपनी को मेरठ और बदायूं के बीच काम शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।

Ganga Expressway

 

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के लिए अच्छी खबर है। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. (IRB Infrastructure Developers Ltd.) को गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के तहत मेरठ से बदायूं खंड के लिए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की आधिकारिक मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने इसके लिए एक स्पेशल पर्पज वीकल (SPV) मेरठ बदायूं एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड बनाई है। कंपनी के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे ग्रुप-वन के तहत कुल 6,538 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ और बदायूं के बीच 129.7 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क बनाई जाएगी। परियोजना का विकास बनाओ, चलाओ और सौंप दो (बीओटी) आधार पर किया जाएगा।

कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) से उसे परियोजना पर काम शुरू करने के संबंध में ‘नियत तिथि’ प्राप्त हुई है। नियत तिथि यानी ‘एप्वाइंटेड डेट’ संबंधित कंपनी के लिये परियोजना शुरू करने की आधिकारिक तिथि होती है। बयान के अनुसार, ‘कंपनी नियत तिथि प्राप्त होने के अनुरूप, अब निर्माण गतिविधियां पूरे जोर-शोर के साथ शुरू करने के लिये तैयार है।’ आईआरबी इन्फ्रा समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वीरेंद्र म्हैस्कर ने कहा, ‘यह हमारे लिए सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित परियोजनाओं में से एक है। हम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर जोर देते हुए इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास करेंगे।’

यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे
इससे पहले, कंपनी ने 6,538 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सफलतापूर्वक वित्त की व्यवस्था कर ली थी। इसमें 2,659 करोड़ रुपये कर्जदाताओं के समूह से प्राप्त हुए जबकि कंपनी और/या उसके सहयोगी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने 2,133 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश किया है। इसके अलावा, यूपीईआईडीए ने परियोजना को व्यावहारिक बनाने के लिए 1,746 करोड़ रुपये की फंडिंग की है। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी का गंगा एक्सप्रेसवे जब बनकर तैयार होगा तब यह यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली और मुंबई के बीच बन रहा है जो अगले कुछ समय में बनकर तैयार हो जाएगा।