Ganga Vilas Cruise: भारत का शाही क्रूज निकल चुका है 52 दिनों की यात्रा पर, देखिए इसकी तस्वीरें

अभी तक भारतीय क्रूज की सैर के लिए विदेश जाते थे। संयोग देखिए कि अब दुनिया के सबसी लंबी यात्रा वाले क्रूज की सैर के लिए विदेशी भारत आ रहे हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा है। दुनिया में सबसे लंबी यात्रा करने वाला शाही क्रूज 52 दिनों की यात्रा पर रवाना हो चुका है।

  • फाइव स्टार जैसी फेसिलिटी है इसमें

    फाइव स्टार जैसी फेसिलिटी है इसमें

    वैसे तो दुनिया भर में एक से एक लक्जरी क्रूज चलते हैं। वे आकार में भी इससे बड़े हैं। लेकिन यह क्रूज भी सुविधाओं में कोई कम नहीं है। इसमें भी टूरिस्टों को फाइव स्टार सुविधाएं मिलेंगी।

     

  • क्या है रूट

    क्या है रूट

    बनारस से डिब्रूगढ़ तक गंगा विलास का सफर गाजीपुर, बक्सर, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, साहिबगंज, फरक्का, कोलकाता, ढाका, गुवाहाटी होते हुए डिब्रूगढ़ तक का होगा। इस दौरान अलग-अलग शहरों में यह करीब 50 शहरों में लंगर डालेगा।

     

  • क्या है किराया

    क्या है किराया

    इसके किराये के बारे में कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं बताया जा रहा है। इस क्रूज को चलाने वाली कंपनी Antara Luxury River Cruises के वाइस प्रेसिडेंट Saudamini Mathur का कहना है कि पूरी यात्रा का टैरिफ 50 से 55 लाख रुपये का पड़ेगा। मतलब कि हर रोज का करीब एक लाख रुपये का किराया।

     

  • ऐशोआराम के पूरे इंतजामात

    ऐशोआराम के पूरे इंतजामात

    इस क्रूज में टूरिस्टों के ऐशोआराम के पूरे इंतजामात हैं। इसमें उन्हें vegetarian Indian cuisine, Assorted non-alcoholic beverages और spa की भी सुविधा मिलेगी। क्रूज में Doctors भी तैनात हैं ताकि टूरिस्टों को कोई दिक्कत हो तो तुरंत अटेंड कर सके।

  • तीन सनडेक

    तीन सनडेक

    इस क्रूज में तीन सनडेक हैं। साथ ही ओपन स्‍पेस, बालकनी, 40 सीटर रेस्टोरेंट रूम और स्‍टडी रूम भी है। टूरिस्टों के मनोरंजन के लिए एसी एंटरटेनमेंट रूम की व्यवस्था है।

     

  • क्रूज में 18 सुइट

    क्रूज में 18 सुइट

    एमवी गंगा विलास 65.5 मीटर लंबे और 12.8 मीटर चौड़ा है। इस दो मंजिला क्रूज में 18 सुइट हैं। मतलब कि एक बार में अधिकतम 36 टूरिस्ट इस पर सफर कर सकते हैं।

     

  • अगले मार्च तक पूरी तरह से बुक है

    अगले मार्च तक पूरी तरह से बुक है

    हालांकि इस क्रूज का टैरिफ बहुत ज्यादा है, तब भी यह मार्च 2024 तक के ट्रिप के लिए पूरी तरह से बुक्ड है। आप चाहें तो अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले ट्रिप के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।

     

  • नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना और लिकर

    8/8

    नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना और लिकर

    अंतरा लक्जरी रिवर क्रूज Antara Luxury River Cruises के फाउंडर और सीईओ राज सिंह Raj Singh का कहना है कि क्रूज में Non-Veg Food or Liquor नहीं मिलेगा।