Ganga Vilas Cruise : गंगा विलास क्रूज के साथ भारत की क्रूज टूरिज्म इंडस्ट्री की एक नई यात्रा शुरू हो रही है। यह गंगा नदी पर वाराणसी से ब्रह्मपुत्र नदी पर डिब्रूगढ़ तक दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज है। इस रिवर क्रूज की यात्रा 3200 किलोमीटर की होने वाली है।
नई दिल्ली : दूर-दूर तक पानी ही पानी और इसके बीच तैरता एक आलीशान क्रूज। नीले रंग की उठती-गिरती जलतरंगो के सम्मोहित करते दृश्य के बीच 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं। पानी के बीच शानदार रेस्तरां, स्पा और सनडेक का आनंद। जलमार्गों के विस्तार के साथ भारत की क्रूज टूरिज्म इंडस्ट्री (Cruise Tourist Industry) एक नई शानदार यात्रा पर जाने को तैयार है। गंगा नदी पर वाराणसी से ब्रह्मपुत्र नदी पर डिब्रूगढ़ तक दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज (World’s longest river cruise) 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस रिवर क्रूज की यात्रा 3200 किलोमीटर की है। इस क्रूज को साल 2018 से प्रमोट किया गया था और इसे 2020 में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हो गई।
32 विदेशी मेहमानों के साथ 52 दिन की यात्रा पर निकलेगा
13 जनवरी को 32 विदेशी मेहमानों को लेकर यह 3200 किलोमीटर वाली 52 दिन की यात्रा के लिए वाराणसी से निकलेगा। यह क्रूज भारत और बांग्लादेश के कुल 27 रिवर सिस्टम्स से होकर गुजरेगा। इनमें गंगा-भागीरथी-हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर भी शामिल हैं। यह क्रूज पटना, कोलकाता, ढाका, धुबरी, गुवाहाटी और माजुली द्वीप से होते हुए गुजरेगा।
रेस्तरां, स्पा और सनडेक
इसका नाम गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) है। यह 22 दिसंबर को 32 स्विस विजिटर्स के साथ कोलकाता कोस्ट से निकला था। यह छह जनवरी को वाराणसी पहुंच चुका है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार गंगा विलास की क्षमता 80 यात्रियों की है। यह एक शानदार नदी क्रूजर है, जिसमें 18 सुइट और सभी आवश्यक सुविधाएं हैं। इस क्रूज जहाज पर एक भव्य रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी है। मेन डेक पर इसके 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजनों के साथ कुछ बुफे काउंटर हैं। अधिकारियों के अनुसार, ऊपरी डेक की आउटडोर सिटिंग में रियल टीक स्टीमर चेयर्स और कॉफी टेबल के साथ एक बार शामिल है। यह यात्रियों को एक तरह का स्पेशल क्रूज अनुभव प्रदान करने के लिए पर्याप्त है।
18 सुइट और लग्जरी सुविधाएं
जहाज पर 18 सुंदर ढंग से सजाए गए सुइट हैं। इसका निर्माण एक विशिष्ट शैली और एक भविष्यवादी दृष्टिकोण के साथ किया गया था। गंगा विलास का इंटीरियर भी काफी आकर्षक है। उत्तर प्रदेश पर्यटन एजेंसी के प्रतिनिधियों के अनुसार यह कई प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित हैं। जैसे- शॉवर वाला बाथरूम, कन्वर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी, एलईडी टीवी, तिजोरी, स्मॉक अलार्म्स, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर्स।
कितनी होगी टिकट की कीमत?
तो इस क्रूज यात्रा का किराया (Cruise Fare) क्या है? क्रूज पैकेज प्रोवाइड करने वाली अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज (Antara Luxury River Cruise) ने इस क्रूज के टिकट की कीमत सार्वजनिक नहीं की है। हालांकि, इस अंतरा कंपनी के अतुल्य बनारस (Incredible Benaras) पैकेज का किराया 1,12,000 रुपये से शुरू होता है। इसमें वाराणसी से कैथी के बीच चार दिन की यात्रा होती है। अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज के डायरेक्टर (सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग इंडिया) काशिफ सिद्दीकी ने लाइव मिंट से इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि क्यों इस एतिहासिक क्रूज के टिकट के कीमत की जानकारी सार्वजनिक नहीं है। दरअसल, अगले कुछ वर्षों के सभी टिकट स्विस पर्यटकों को बेचे जा चुके हैं। इन्होंने हर सुइट के लिए 38 लाख रुपये का भारी-भरकम पेमेंट किया है। ये कीमतें करीब डेढ़ साल पुरानी है।