Bhopal Garba Pandal Entry Guideline: भोपाल में अलग-अलग जगहों पर गरबा कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। इसे लेकर भोपाल कलेक्टर ने एक गाइडलाइन जारी किया है। आईडी कार्ड के बिना गरबा पंडालों में लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी।
भोपाल: नवरात्रि की शुरुआत के साथ गरबा (garba pandal entry guideline) का आयोजन शुरू हो गया है। एमपी सरकार ने पिछले दिनों कहा है कि गरबा पंडालों में बिना आईडी कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी। इस पर अमल शुरू हो गया है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने इसे लेकर एक गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन का पालन आयोजकों को करना होगा। गाइडलाइन के अनुसार गरबा पंडालों में आईडी कार्ड के बिना लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। पंडालों के गेट पर जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। एमपी में सबसे पहले पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने इसे लेकर दावा किया था कि गरबा पंडालों के जरिए लव जिहाद फैल रहा है।
कलेक्टर के आदेश के अनुसार गरबा आयोजित कराने वाली आयोजन समिति किसी भी व्यक्ति को उनके बगैर पहचान पत्र के सत्यापन किए बिना आयोजन स्थल पर एंट्री नहीं देगी। आयोजन समिति के लिए कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। आयोजन समिति की तरफ से कार्यक्रम स्थल पर स्थापित पंडालों में अग्नि से बचाव हेतु अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था और फायर सेफ्टी नॉर्मस का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रखना अनिवार्य होगा। वहीं, कोई व्यक्ति कार्यक्रम स्थल तक आपत्तिजनक वस्तु और धारदार हथियार लेकर नहीं जाए। आयोजन समिति कार्यक्रम स्थल पर बिजली सुरक्षा से संबंधित समस्त कार्य करा लें। इसके लिए विद्युत विभाग से प्रमाण पत्र जरूरी है।
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि हमारी आस्था का केंद्र है। इस तरह के पवित्र अवसर पर शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि वे पहचान पत्र की जांच के बाद ही लोगों को गरबा कार्यक्रमों में प्रवेश दें।