जिला सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत नौणी में कूड़ा संयत्रित मशीन स्थापित हो चुकी है | जिला में यह पहली मशीन है जिसकी मदद से पंचायत गाँव में एकत्र होने वाले कूड़े को मशीन की मदद से स्वयं छुटकारा पा लेगी | मशीन की स्थापना से अब इस पंचायत में कूड़े की समस्या हल हो जाएगी और उसे वाहनों के माध्यम से कहीं भी फेंकने की आवश्यकता नहीं होगी | कूड़े को पंचायत कर्मचारियों के माध्यम से पहले पृथक किया जाता है जिसमे प्लास्टिक को अलग किया जाता है और सूखे कूड़े को भट्टी में माध्यम से राख में बदल दिया जाता है | वहीँ गीले कूड़ेसे इस कूड़े की मशीन लगने से पंचायत को स्वाबलंबी बनाने में भी मदद मिलेगी |
जिला सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत नौणी में कूड़ा संयत्रित मशीन स्थापित हो चुकी है | जिला में यह पहली मशीन है जिसकी मदद से पंचायत गाँव में एकत्र होने वाले कूड़े को मशीन की मदद से स्वयं छुटकारा पा लेगी | मशीन की स्थापना से अब इस पंचायत में कूड़े की समस्या हल हो जाएगी और उसे वाहनों के माध्यम से कहीं भी फेंकने की आवश्यकता नहीं होगी | कूड़े को पंचायत कर्मचारियों के माध्यम से पहले पृथक किया जाता है जिसमे प्लास्टिक को अलग किया जाता है और सूखे कूड़े को भट्टी में माध्यम से राख में बदल दिया जाता है | वहीँ गीले कूड़ेसे इस कूड़े की मशीन लगने से पंचायत को स्वाबलंबी बनाने में भी मदद मिलेगी |
अधिक जानकारी देते हुए नौणी पंचायत के प्रधान मदन हिमाचली ने बताया कि पंचायत में कूड़े की समस्या का हल निकालने के लिए दस लाख रूपये की लागत से कूड़ा संयन्त्रित मशीन लगाई गई है | मदन हिमाचली ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के पँचायती राज निदेशालय के सौजन्य से इस योजना को कार्यान्वित किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि इस मशीन के लगने से कुछ ही मिनटों में कई कविंटल कूड़ा राख में परिवर्तित हो सकेगा | इस मशीन की वजह प्रदूर्षण भी न के बराबर होता है और न ही ज़्यादा धुआं भट्टी से बाहर आता है | प्लास्टिक की बोतलें अन्य मशीन में कुछ ही पलों में महीन टुकड़ों में बदल जाती है |