कड़कती धूप व दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से तापमान के चलते आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सरयून खास के गांव चलैहली में स्लेटपोश एक रिहायशी मकान व गऊशाला आग की भेंट चढ़ गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद लगी इस आग के कारण लाखों रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। गनीमत यह रही कि इस आग लगने की घटना में कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है। आग की लपटें पहले रिहायशी मकान में उठीं और उसके बाद साथ लगती गऊशाला भी इस आग की चपेट में आ गई तथा साथ लगते एक अन्य मकान के एक हिस्से को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। मौसम खराब होने के चलते तेज हवाओं ने इस आग को और भड़काया। आग लगने का पता चलते ही लोग एकत्रित हो गए तथा आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी फोन पर आग की घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन उन मकानों तक उसके पहुंचने का कोई साधन नहीं था। लोगों ने कोल डैम पेयजल स्कीम से पानी की सप्लाई को सुचारू करवाया, जिसके बाद करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। सरयून खास पंचायत के प्रधान अमीं चंद भारद्वाज ने बताया कि इस आग की घटना में सेवानिवृत्त सैनिक मदन कुमार का स्लेटपोश रिहायशी मकान व रवि की स्लेटपोश गऊशाला आग की भेंट चढ़ गई, जबकि सावित्री देवी पत्नी स्व. अमरनाथ के मकान के भी एक हिस्से को आग से नुक्सान हुआ है। इस आग की घटना में करीब 4 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। प्रशासन की ओर से मदन कुमार व रवि को 5-5 हजार रुपए व सावित्री देवी को 3 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार से पीड़ित परिवार को और आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है।