Gautam Adani Net Worth: अभी तक हर दिन अपनी नेटवर्थ गंवा रहे गौतम अडानी के अब दोबारा अच्छे दिन लौट आए हैं। अडानी की नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी के साथ अब उन्होंने दुनिया के अमीरों की लिस्ट में लंबी छलांग लगा दी है। एक समय अडानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 30 से भी बाहर हो गए थे।
नई दिल्ली: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बड़ी छलांग लगाई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी अब 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शेयर बाजार में अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्टॉक्स में लगातार तेजी के बीच अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में भी इजाफा हुआ है। गौतम अडानी की नेटवर्थ अब बढ़कर 49.8 अरब डॉलर पहुंच गई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में एक ही दिन में रेकॉर्ड 5.08 अरब डॉलर का उछाल आया है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी। इसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट लग रहा था। लेकिन अब बीते चार दिनों से अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में दोबारा तेजी देखने को मिल रही है। इसी के साथ अडानी की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है। पिछले तीन-चार दिनों में अडानी की नेटवर्थ में 11 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। गौतम अडानी का नेटवर्थ हिंडनबर्ग के हमले के बाद 31 अरब डॉलर तक गिर गया था।