Gautam Adani: गौतम अडानी की नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है। अडानी एक समय दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 30 से भी बाहर हो गए थे। अब अडानी दोबारा अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। हालांकि लगातार दौलत कमाने के बाद भी अभी अडानी टॉप 20 में शामिल नहीं हो पाए हैं।
अगर मौजूदा समय की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ 57.5 अरब डॉलर है। गौतम अडानी एक समय दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुआ करते थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार लोअर सर्किट देखा गया। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो 76.4 अरब डॉलर है। अंबानी अभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है।
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी गिरावट आई है। मुकेश अंबानी भी अमीरों की लिस्ट में 8वें नंबर पर थे। अब वह 12वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। अंबानी की नेटवर्थ में भी काफी गिरावट आई है। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर काफी गिरे हैं। इस वजह से अंबानी की नेटवर्थ भी गिरी है।