गौतम अडानी ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन कर इतिहास रच दिया है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी ने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स का खिताब बर्नार्ड अर्नॉल्ट को पीछे कर पाया है. अब दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट उनका नाम एलन मस्क के बाद दूसरे स्थान पर आएगा. वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में वह अभी भी तीसरे स्थान पर ही हैं.
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की दौलत कुल 5.5 अरब डॉलर बढ़ी है. अब वह 155.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे अरबपति बन गए हैं. वहीं पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए एलन मस्क के पास 273.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. अडानी के बाद तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं, जिनके पास 155.2 अरब डॉलर की दौलत है. वहीं रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 92.6 अरब डॉलर संपत्ति के साथ आठवें नंबर पर हैं.
ऐसे में ये जानना दिलचस्प रहेगा कि गौतम अडानी ने अपने सबसे बड़े निवेश किन सैक्टर में किये हैं और उनके सबसे बड़े प्रोजेक्ट कौन से हैं.
1. एनर्जी
Twitter
गौतम अडानी ने एनर्जी सेक्टर में अपने ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम में 50 अरब डॉलर का निवेश किया है. इसके लिए अडानी ग्रुप और फ्रांस की टोटल एनर्जीस ने हाथ मिलाया है. ये दोनों संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र यानी Green Hydrogen Ecosystem बनाने के लिए एक साथ आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड अगले 10 वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन में 50 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी.
2. पोर्ट
Adani Port
हाइफा पोर्ट में गौतम अडानी के समूह ने 1.18 अरब डॉलर का निवेश किया है. अडानी पोर्ट्स ने इसरायल की केमिकल और लॉजिस्टिक्स कंपनी गैडोट के साथ मिलकर इजराइल के ऐतिहासिक बंदरगाह के लिए सबसे महंगी बोली लगाई थी. इस बंदरगाह पर अगले 31 साल तक अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स का नियंत्रण रहेगा. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि हाइफा बंदरगाह की 70 फीसदी हिस्सेदारी अडानी पोर्ट्स के पास रहेगी.
3. सीमेंट
Twitter
होल्सिम लिमिटेड के लिए अडानी ने 81,360 करोड़ का निवेश किया है. स्विस कंपनी होल्सिम ग्रुप के सीमेंट के भारतीय कारोबार पर अब अडानी का मालिकाना हक है. अडानी समूह ने होल्सिम ग्रुप के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की बोली जीती थी. होल्सिम ग्रुप भारत में करीब 17 साल से सीमेंट का कारोबार कर रहा है. भारत में मुख्यतौर पर होल्सिम की पहचान अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड से होती है. होल्सिम के पास 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य वाली अंबुजा सीमेंट का 63.19% हिस्सा है. अडानी ग्रुप भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एसीसी के टेकओवर की तैयारी में भी जुटा हुआ है. अगर अडानी इसका टेकओवर कर लेते हैं तो वह सीमेंट सेक्टर के बड़े खिलाड़ी बन जाएंगे.
4. थर्मल पावर
Twitter
डीबी पावर में गौतम अडानी ने 7,017 करोड़ रुपये निवेश किये हैं. अडानी पवार ने निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी डीबी पावर लिमटेड का अधिग्रहण कर लिया है. डीबी पावर लिमटेड के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में 600-600 मेगावॉट की दो इकाइयां (दो गुना 600) हैं जिनका वह परिचालन करती है.
5. रोड प्रोजेक्ट
Twitter
अडानी समूह की कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ARTL ने आंध्र प्रदेश और गुजरात में मैकक्वेरी एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की टोल रोड परियोजनाओं का 3,110 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. 972 किलोमीटर के इस पोर्टफोलियो की रियायत की अवधि काफी लंबी है. कंपनी ने गुजरात रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्टर कंपनी लिमिटेड GRICL और स्वर्ण टोलवे प्राइवेट लिमिटेड STPL के साथ एक पक्का समझौता किया है. इन दोनों कंपनियों में मैकक्वेरी एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर की क्रमश: 56.8 प्रतिशत और शत प्रतिशत हिस्सेदारी है.
6. मीडिया
AFP
हाल ही में अडानी ग्रुप मीडिया कंपन में निवेश कर पूरे देश में चर्चा का विषय बना था. रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी ग्रुप ने 400 करोड़ में मीडिया कंपनी में परोक्ष रूप से करीब 30 फीसदी हिस्सा खरीद लिया है. हालांकि एनडीटीवी अडानी समूह के प्रयास को रोकने की कोशिश कर रहा है. एनडीटीवी ने इस बारे में रेगुलेटरी पाबंदियों का हवाला देते हुए कहा कि अडानी ग्रुप की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि अडानी ग्रुप इस मीडिया कंपनी में 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी पा कर इसका मालिकाना हक चाहता है.