Gautam Adani: अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी ने लगाई छलांग, पहुंचे 30वें नंबर पर, मुकेश अंबानी लुढ़के

Gautam Adani: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी ने छलांग लगाई है। गौतम अडानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दोबारा 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अभी तक वो 32वें नंबर पर थे। वहीं मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 10वें नंबर से लुढ़कर अब 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Gautam Adani mukesh ambani

नई दिल्ली: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में लगातार नीचे लुढ़क रहे गौतम अडानी (Gautam Adani) ने वापसी की है। अमीरों की लिस्ट में अडानी दो स्थान ऊपर चढ़कर टॉप 30 में शामिल हो गए हैं। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी। इसके बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। शेयरों में गिरावट के साथ ही गौतम अडानी की नेटवर्थ भी तेजी से कम हो रही थी। एक समय दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दो नंबर पर चमकने वाले अडानी टॉप 30 से भी बाहर हो गए थे। अडानी (Gautam Adani) लुढ़कर 32वें नंबर पर पहुंच गए थे। अब मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल देखने को मिली थी। इसके साथ ही अडानी की नेटवर्थ भी बढ़ गई। अडानी जहां टॉप 30 में फिर से पहुंच गए वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) नीचे लुढ़के हैं। मुकेश अंबानी अभी तक अरबपतियों की लिस्ट में 10वें नंबर पर थे। अब मुकेश अंबानी नीचे खिसककर 11 स्थान पर पहुंच गए हैं।

अब इतनी हो गई अडानी की नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ अब बढ़कर 39.9 अरब डॉलर हो गई है। मंगलवार को शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी को 2.19 अरब डॉलर का फायदा हुआ है। गौतम अडानी अभी तक रोजाना अरबों डॉलर की संपत्ति गंवा रहे थे। अब काफी दिनों बाद उनकी नेटवर्थ में बढ़त देखने को मिली है। इस साल अडानी की नेटवर्थ में 71.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है। पिछले साल सितंबर में वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। अडानी की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई थी, लेकिन 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है।

मुकेश अंबानी ने गंवाई इतनी दौलत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 79.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। अडानी को जहां मुनाफा हुआ है वहीं अंबानी को नुकसान उठाना पड़ा है। मुकेश अंबानी ने मंगलवार को 1.38 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है। एलन मस्क 186 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।