Gautam Adani: दुनिया के टॉप अमीरों में सबसे तेजी से बढ़ रही है गौतम अडानी की संपत्ति, $4.3 अरब का हुआ फायदा

Gautam Adani: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी ग्रुप की गई कंपनियों के शेयरों में काफी बिकवाली दर्ज की गई थी और इसके बाद गौतम अडानी दुनिया के 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर चले गए थे.

gautam ada

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी ग्रुप की गई कंपनियों के शेयरों में काफी बिकवाली दर्ज की गई थी

नई दिल्ली: दुनिया के टॉप 20 अमीरों में शामिल भारतीय कारोबारी गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी उन्हें फिर से अमीर बना रही है. एक दिन में गौतम अडानी की संपत्ति में 4.3 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है और Adani का रियलटाइम नेटवर्थ बढ़कर 64.9 अरब डॉलर हो गया है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी ग्रुप की गई कंपनियों के शेयरों में काफी बिकवाली दर्ज की गई थी और इसके बाद गौतम अडानी दुनिया के 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर चले गए थे.
Forbes की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट के हिसाब से गौतम अडानी फिर से दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. गौतम अडानी ग्रुप 23 अरब डॉलर के रेवेन्यू वाले अडानी ग्रुप के चेयरमैन हैं.
गौतम अडानी ग्रुप का कारोबार पोर्ट, एयरपोर्ट, पावर जेनरेशन एंड ट्रांसमिशन, ग्रीन एनर्जी जैसे कई सेक्टर में फैला हुआ है. बुधवार को गौतम अडानी ग्रुप की दो कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस को छोड़ दें तो अडानी ग्रुप की बाकी आठ कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी दर्ज की जा रही थी. बुधवार के शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड सेज, अडानी विल्मर लिमिटेड, एसीसी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, न्यू दिल्ली टेलिविजन और अडानी पावर लिमिटेड के शेयरों में अच्छी खासी तेजी दर्ज की जा रही थी.

दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में पहले नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली है जिनका नेटवर्थ 210.5 अरब डॉलर है. बर्नार्ड अरनॉल्ट लुई वित्तन के मुखिया हैं और फ्रांस के रहने वाले हैं.

Tesla इंक के मालिक एलन मस्क दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनका नेटवर्थ $191 अरब है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनर्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर जैफ बेजॉस हैं. अमेजन के Jeff Bezos का नेटवर्थ 123.2 अरब डॉलर है.

दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर ओरेकले के के लैरी एलिसन है जिनका नेटवर्थ 111.3 अरब डालर है. दुनिया के टॉप 10 अमीरों में पांचवें नंबर पर बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वारेन बफे हैं जिनका नेटवर्थ 107.4 अरब डॉलर है. माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स दुनिया के अमीरों की सूची में छठे नंबर पर हैं जिनका नेटवर्थ करीब 106 अरब डॉलर है.