अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं रहा। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) समेत चार कंपनियों के शेयरों ने लोअर लिमिट छू लिया। इससे अडानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई। जानिए अब कितनी रह गई है उनकी नेटवर्थ..
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। चार कंपनियों के शेयरों ने तो लोअर लिमिट छू लिया। इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 9.67 अरब डॉलर यानी करीब 78,898 करोड़ रुपये की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 120 अरब डॉलर रह गई है। हाल में वह 150 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए थे लेकिन अब वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 42.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वह एशिया के रईसों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं।
सोमवार को अडानी ग्रुप की चार कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने लोअर सर्किट (lower circuit) छुआ। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 8.51 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। अडानी ट्रांसमिशन (Adani Trans) में 5.17 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 6.96 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 8.09 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 4.34 फीसदी, अडानी पावर में 4.99 फीसदी और अडानी विल्मर में 4.99 फीसदी गिरावट आई।