दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए Gautam Adani, एक सप्ताह में गंवाए 29,000 करोड़

24 जनवरी 2023 को सामने आई Hindenburg research report में अडानी समूह पर लेखांकन धोखाधड़ी, स्टॉक हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे बड़े आरोप लगाए गए. जिसके बाद गौतम अडानी के नेतृत्व वाली कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली और इसका असर उनकी नेटवर्थ पर ऐसा पड़ा कि हफ्तेभर में वे अमीरों की टॉप 10 सूची से बाहर हो गए.

गौतम अडानी हुए टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर

ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स पर दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीरों की सूची में अब अडानी 11 वें स्थान पर आ गए हैं. बता दें कि पिछले साल सितंबर में अडानी उस समय एलोन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे.

पिछले सप्ताह 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी की कुल संपत्ति में $36 बिलियन यानी 29,000 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है. 23 जनवरी 2023 को उनकी नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर थी. इसके बाद 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट आई, जिसके बाद उनकी संपत्ति गिरकर लगभग 84 बिलियन डॉलर हो गई है.

Hindenburg research report के बाद आई संपत्ति में गिरावट

Adani networthbloomberg billionaire index

पिछले सप्ताह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट जारी है. रिसर्च फर्म द्वारा लगाए गए आरोपों ने अडानी शेयरों के मार्केट कैप को हिला दिया है. यहां तक ​​कि अमेरिकी लघु-विक्रेता अनुसंधान फर्म की आलोचना का अडानी समूह का खंडन भी निवेशकों को शांत करने में विफल रहा है, और बाजार में गिरावट गहरा रही है, जिसके कारण अब समूह के स्टॉक मूल्यों में $65 बिलियन का नुकसान हुआ है.

बिजनेस टुडे के अनुसार, इस निगेटिव रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के Stock Market में लिस्टेड सातों कंपनियों के शेयरों में जो गिरावट आई है, उसके चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों के कुल मार्केट कैप में सिर्फ तीन दिनों में ही 5.5 लाख करोड़ रुपये घट गया है. Adani Total Gas और Adani Green Energy के शेयरों में बीते चार दिनों से सबसे ज्यादा 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.

मुकेश अंबानी भी टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर

mukesh ambani forbes 2022 listforbes

कुछ समय पहले तक दुनिया के टॉप 10 अमीरों में भारत के दो उद्योगपतियों का नाम था लेकिन अब ये दोनों इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. Bloomberg Billionaires Index के ताजा आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अब दुनिया की टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वह 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

उनकी कुल नेटवर्थ 82.2 अरब डॉलर है. दोनों भारतीय उद्योगपतियों की नेटवर्थ में अंतर मामूली रह गया है. गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में अब 2.2 अरब डॉलर का फासला है. बता दें बीते साल 2022 में Gautam Adani दुनिया के तमाम अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई वाले व्यक्ति बनकर उभरे थे.