पीटीसी इंडिया के शेयरों में पिछले तीन दिन में 15 फीसदी से अधिक तेजी आई है। इसकी वजह यह है कि गौतम अडानी इसमें हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। चार सरकारी कंपनियां पीटीसी इंडिया की प्रमोटर है। इस साल कंपनी के शेयरों में 18 फीसदी से अधिक तेजी आई है। यह शेयर सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर चल रहा है।
पीटीसी इंडिया का शेयर आज 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 94.90 रुपये पर खुला और फिर 4.96 फीसदी तेजी के साथ 96.35 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर अपनी 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक साल में पीटीसी इंडिया के शेयर में 11.12% गिरावट आई है। हालांकि इस साल इसमें 18.8% तेजी आई है। इसका मार्केट कैप 2,852.04 करोड़ रुपये है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 32.26 फीसदी की गिरावट के साथ 119.79 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल समान तिमाही में उसने 177.11 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। अडानी भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 119 अरब डॉलर है।