Gautam Adani अगले 10 साल में करेंगे $100 अरब का निवेश, जानिए किस कारोबार पर लगा सकते हैं बड़ा दांव

Gautam Adani ने कहा है कि ग्रुप के नए बिजनेस में सोलर एनर्जी के जरिए 45 गीगावाट कैपेसिटी जोड़ी जा रही है. गौतम ने कहा कि करीब 100000 हेक्टेयर में हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पावर जेनरेशन विकसित की जा रही है जो सिंगापुर के एरिया से भी 1.4 गुना अधिक है.

Hurun Rich List 2022: India has 221 billionaires

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा है कि अगले दशक में उनकी कंपनी 100 अरब डालर का निवेश अक्षय और वैकल्पिक ऊर्जा कारोबार में करने जा रही है.

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज कारोबारी और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने कहा है कि वह एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस में अगले 10 साल में 100 अरब डालर का निवेश करने जा रहे हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा है कि अगले दशक में उनकी कंपनी 100 अरब डालर का निवेश अक्षय और वैकल्पिक ऊर्जा कारोबार में करने जा रही है. फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कांफ्रेंस के 20वें एडिशन में मंगलवार को अडानी ने कहा कि उन्होंने एनर्जी ट्रांसमिशन स्पेस के लिए बड़ी निवेश योजना तैयार की है.

अडानी ने कहा, ” एक ग्रुप के रूप में अगले एक दशक में हम एनर्जी ट्रांजिशन में $100 अरब की पूंजी का निवेश करने जा रहे हैं. हमने इस रकम का 70 फीसदी एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस के लिए आवंटित किया है. हम 20 गीगावाट कैपेसिटी के साथ दुनिया में सबसे बड़ी सोलर कंपनी है और हम इस दिशा में और आगे बढ़ना चाहते हैं.”

गौतम अडानी ने कहा है कि उनकी कंपनी $70 अरब का निवेश इंटीग्रेटेड हाइड्रोजन वैल्यू चैन में करने जा रही है. अडानी ने कहा है कि अडानी न्यू इंडस्ट्रीज एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस पर बड़ा दांव खेलने जा रही है. सोलर एनर्जी के मामले में अडानी ग्रुप का पोर्टफोलियो विशाल है.

उन्होंने कहा है कि नए बिजनेस में सोलर एनर्जी के जरिए 45 गीगावाट कैपेसिटी जोड़ी जा रही है. गौतम ने कहा कि करीब 100000 हेक्टेयर में हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पावर जेनरेशन विकसित की जा रही है जो सिंगापुर से 1.4 गुना अधिक है.

गौतम अडानी ने मंगलवार को कहा कि हम 10 गीगावॉट का सिलिकॉन बेस्ड फोटो वॉल्टिक वैल्यू चैन बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इसमें रॉ सिलिकॉन से लेकर सोलर पैनल तक सब कुछ बनाया जाएगा. इसी तरह विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी की क्षमता 10 गीगावाट की होगी, जबकि 5 गीगा वाट की हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर फैक्ट्री बनाई जा रही है.