गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आरपीएसजी समूह ने बनाया ‘ग्लोबल मेंटोर’

गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी. (PTI)

गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आरपीएसजी समूह (RPSG Group) द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. आरपीएसजी ने दिग्गज क्रिकेटर को क्रिकेट संचालन के लिए ‘ग्लोबल मेंटोर’ नियुक्त किया है. आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ‘मेंटोर’ की भूमिका अदा करते हैं. आरपीएसजी द्वारा ‘ग्लोबल मेंटोर’ नियुक्त किए जाने के बाद अब वह दक्षिण अफ्रीका में डरबन सुपर जायंट्स के लिए भी ‘मेंटोर’ की भूमिका में नजर आएंगे. आरपीएसजी द्वारा मिले इस खास जिम्मेदारी से गंभीर भी काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना आरपीएसजी के खिलाफ आभार व्यक्त किया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लिखा है, ‘मेरी नजरों में खेल के दौरान पोस्ट ज्यादा भूमिका नहीं निभाती है. मेरा मानना है पोस्ट टीम की जीत को बस सुविधाजनक बनाने के लिए होता है. सुपर जायंट्स के लिए ग्लोबल मेंटोर के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी की आशा करता हूं. मेरी जीत के प्रति लालसा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्टेज पर सबको देखने को मिली है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘विश्व मंच पर सुपर जायंट्स परिवार को अमिट छाप छोड़ते हुए देखना गर्व की बात होगी. मेरे उपर विश्वास जताने के लिए मैं सुपर जायंट्स परिवार को दिल से धन्यवाद देता हूं. इस बड़ी जिम्मेदारी के मिलने के बाद अब मुझे कुछ और रातें जागकर गुजारनी होगी.’

बता दें गौतम गंभीर ने हाल ही में अपनी अगुवाई में इंडिया कैपिटल्स को लीजेंडस क्रिकेट लीग का विजेता बनाया है. टूर्नामेंट के दौरान मैदान में उनकी कप्तानी का जलवा देखने को मिला था. इंडिया कैपिटल्स फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को पराजित करते हुए विजेता बनी थी.

बात करें गंभीर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 233 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 278 पारियों में 10138 रन बनाए हैं. गंभीर के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 58 मैच की 104 पारियों में 42.0 की औसत से 4154 रन, वनडे में 139 मैच की 138 पारियों में 39.2 की औसत से 5052 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 36 मैच की 36 पारियों में 27.4 की औसत से 932 रन निकले हैं.