Gautam Gambhir Gift Man Of The Match Award: गौतम गंभीर की दिलेरी तो हर किसी को याद है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के पहले शतक पर गौती ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड गिफ्ट कर दिया था। हर कोई उनके इस फैसले पर हैरान था।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक गौतम गंभीर को बड़े दिलवाला भी माना जाता है। न केवल वह अपनी बात खुलकर रखते हैं, बल्कि जो उन्हें सही लगता है वह वही करते हैं। वह युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने में सबसे आगे रहने वाले सीनियर्स में शामिल हैं। 2009 के उस मैच को ही ले लीजिए जब गंभीर ने अपना ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड विराट कोहली को दे दिया था।
बात 24 दिसंबर 2009 की है। चौथे वनडे में श्रीलंका ने भारत को 316 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सचिन-सहवाग आउट हो चुके थे। 23 रनों के स्कोर पर गंभीर और कोहली ने मोर्चा संभाला और दोनों ने साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी निभाई। इस यादगार मैच में गंभीर और कोहली दोनों ने शतक जड़े। कोहली 107 पर आउट हुए, तो गंभीर ने 150 रनों की नाबाद पारी खेली थी। भारत ने यह मैच इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत 7 विकेट से जीता था।
मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को उनकी शानदारी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन उन्होंने खुद को इस खिताब का सही हकदार नहीं बताते हुए ‘मैन ऑफ द मैच’ का यह पुरस्कार विराट कोहली को दे दिया। बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का यह पहला शतक था। कोहली उस वक्त इतने बड़े नाम नहीं थे। गंभीर स्टार थे और उस वक्त भी अपने जूनियर्स के लिए हमेशा खड़े होते थे।
इस एक वाकए से पता चलता है कि गंभीर टैलेंट का कितना सम्मान करते हैं। इसके अलावा कई ऐसे मौके आए जब गंभीर ने दूसरों के सपोर्ट के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान हालांकि बाद में मैदान पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हुई थी।