#गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स बनी चैंपियन, फाइनल में भीलवाड़ा किंग्स को 104 रन से हराया, रॉस टेलर ने किया कमाल*
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मैच में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 104 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। रॉस टेलर ने इंडिया कैपिटल्स के लिए 82 रन की शानदार पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं थी। 21 रन के स्कोर पर टीम के चार विकेट गिर गए थे। इसके बाद रॉस टेलर ने मिशेल जॉनसन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 126 रन जोड़े। जॉनसन ने 62 रन की पारी खेली। इसके बाद एश्ले नर्स ने नाबाद 42 रन की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 211 रन तक पहुंचाया।
भीलवाड़ा किंग्स के लिए राहुल शर्मा ने चार और मोंटी पनेसर ने दो विकेट लिए। टिम ब्रेसनन को एक विकेट मिला। टीम के यही तीन गेंदबाज किफायती साबित हुए। इन तीनों ने मिलकर नौ ओवर में 54 रन दिए और सात विकेट झटके। वहीं, बाकी चार गेंदबाजों ने 11 ओवर में 157 रन लुटा दिए और कोई विकेट नहीं लिया। सबसे ज्यादा 53 रन श्रीसंत ने दिए। वहीं, यूसुफ पठान ने दो ओवर में 34 रन लुटा दिए।
212 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की टीम कभी लय में नहीं दिखी। आठ रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सबसे ज्यादा 27 रन शेन वॉटसन ने बनाए। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए और अंत में टीम 18.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई।
इंडिया कैपिटल्स के लिए पवन सुयल, प्रवीण तांबे और पंकज सिंह ने दो-दो विकेट लिए। मिशेल जॉनसन, लियम प्लंकेट औरर रजत भाटिया को एक-एक विकेट मिला।