#गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स बनी चैंपियन, फाइनल में भीलवाड़ा किंग्स को 104 रन से हराया, रॉस टेलर ने किया कमाल*
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मैच में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 104 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। रॉस टेलर ने इंडिया कैपिटल्स के लिए 82 रन की शानदार पारी खेली।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण का खिताब इंडिया कैपिटल्स ने अपने नाम किया। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल मैच में 211 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भीलवाड़ा किंग्स सिर्फ 107 रन ही बना पाई और यह मैच 104 रन के बड़े अंतर से हार गई। इंडिया कैपिटल्स के लिए रॉस टेलर ने 82 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद टीम के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार भारत में किया गया और जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर इंडिया कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये का इनाम भी जीता। उपविजेता टीम को 1.5 करोड़ रुपये मिले।