जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग डेढ़ साल का समय बाकी है, लेकिन सीएम कुर्सी को लेकर रेस अभी से तेज है। अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की कलह के बीच विधायकों की इस्तीफा पॉलिटिक्स ने इसे लेकर बीजेपी को भी सत्ता परिवर्तन का मौका तलाशने का विकल्प दे दिया है। बीजेपी ने मंगलवार को स्पीकर से मिलकर विधायकों की इस्तीफे मंजूर करने की मांग रख यह साफ कर दिया है कि वो मैदान ए जंग के लिए तैयार है। राजस्थान में सीएम कुर्सी को लेकर चल रही कुश्ती के बीच मुख्यमंत्रियों को लेकर हुआ एक सर्वे चर्चा में आ गया है। इस सर्वे में मुख्यमंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के साथ राज्यों में होने वाली एंटी इनकंबेंसी को लेकर भी आंकड़े पेश किए गए हैं, जो राजस्थान के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।
बेरोजगारों का गहलोत के खिलाफ अभियान
सचिन पायलट को सीएम बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान चुप
2022-10-20