आगामी चुनावों में करसोग विधानसभा सभा क्षेत्र से नोटा का प्रयोग करेगा सामान्य वर्ग करसोग

आगामी चुनावों में करसोग विधानसभा सभा क्षेत्र से नोटा का प्रयोग करेगा सामान्य वर्ग करसोग

स्वर्ण आयोग का गठन न होने के चलते नाराज सामान्य वर्ग करसोग ने आगामी चुनावों में नोटा का प्रयोग करने का निर्णय लिया है करसोग के बखरोट में सामान्य वर्ग की बैठक आयोजित की गई जिसमें देवभूमि सवर्ण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मदन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा ब्लाॅक अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर, गंगा राम ठाकुर,सुभाष ठाकुर, टी सी ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि करसोग विधानसभा चुनावों में सामान्य वर्ग किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट न देकर नोटा का प्रयोग करेगा उन्होंने कहा कि सवर्ण आयोग गठन तथा सवर्णों की मांगों को लेकर वर्तमान सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया और न ही विपक्षी दल कांग्रेस व अन्य पार्टी की ओर से आज तक इस विषय में कोई पहल की गई पहल की गई इस कारण सामान्य वर्ग में सभी राजनीतिक दलों के प्रति रोष है इसी के चलते सामान्य वर्ग करसोग ब्लाॅक विधानसभा चुनावों में नोटा का प्रयोग करेगा
उन्होंने कहा कि आयोग आयोग की मांग को लेकर कई बार शांतिपूर्वक आंदोलन किये गये कभी भूख हङताल भी रखी गई भाजपा सरकार द्वारा अप्रैल तक आश्वासन दिया गया गया था कि तीन माह के भीतर सवर्ण आयोग गठन कर दिया जायेगा लेकिन इतने समय बीत जाने के बाद भी सवर्ण समाज की मांग पर कोई गौर नहीं किया गया तथा विपक्ष भी इस बारे में चुप्पी साधे हुए है
देवभूमि सवर्ण संगठन मीडिया प्रभारी टी सी ठाकुर ने कहा कि यह दोनों दल भाजपा- कांग्रेस सवर्ण समाज की मांगों तथा सवर्ण आयोग गठन को लेकर मूक दर्शक बन के रह गये है ऐसे में सवर्ण समाज इनके झूठे आश्वासन से तंग आ चुका है इसलिए विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे उन्होंने समस्त करसोग विधानसभा क्षेत्र के सवर्णों से निवेदन किया है कि सभी सवर्ण इस बार नोटा का प्रयोग करें
बैठक में सवर्ण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मदन ठाकुर, ब्लाॅक अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर, गंगा राम ठाकुर, महासचिव सुभाष ठाकुर, सचिव छयाल सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी टी सी ठाकुर, भाग चंद ठाकुर, मनोहर लाल ठाकुर, रमेश ठाकुर, एच आर राजपूत, हेमंत ठाकुर अन्य मौजूद रहे