solan bus stand

बसों के बढ़े किराए से आम जनता भारी परेशान

लॉकडाउन जब से आरम्भ हुआ था तब से  आम गरीब जनता का जीना मुश्किल हो गया है | जहाँ एक और कोरोना संक्रमण के चलते आय के स्त्रोत बंद हो चुके थे वहीँ महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी थी |  अनलॉक होने पर शहर वासियों ने राहत की सांस ली थी और यह उम्मीद थी कि महंगाई कम होगी लेकिन महंगाई रुपी दानव  अभी भी लोगों को डरा रहा है | जिसका जीता जागता उदाहरण है  गरीबों की सवारी निजी और सरकारी  बसें  कोविड  संकट के चलते सरकार की सहमति से बसों को  ज़्यादा किराया  वसूलने की अनुमति दे दी गई थी लेकिन यह बढ़ा हुआ किराया अभी तक कम नहीं हुआ है | जिसके चलते बस में सफर करने वाले विद्यार्थी , कर्मचारी और गरीब जनता बेहद परेशान है और वह चाहते हैं कि सरकार को चाहिए कि वह बढ़े हुए किराए को कम करें | 
                   रोष प्रकट करते हुए जिला वासियों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते सरकार ने कम सवारियों का हवाला देते हुए बसों के किराए बढ़ा दिए थे लेकिन अब बसों में रश होना फिर से आरम्भ हो गया है | लेकिन अभी भी किराया अधिक वसूला जा रहा है जिसकी वजह से आम गरीब जनता को बेहद दिक्क्त पेश आ रही है | उन्होंने कहा कि आम जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है ऊपर से बसों के अधिक किराए ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया है | इस लिए वह सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द बसों के किराए कम करें ताकि आम जनता को राहत प्रदान हो सके |