केंचुए से बनी खाद बेचकर जेनरेट करें 8-10 लाख रुपये का टर्नओवर, लागत है बेहद कम

नई दिल्ली. क्या आपने वर्मी कंपोस्ट का नाम सुना है. अगर नहीं सुना है तो आपको बता दें कि जब केचुओं को गोबर खिलाया जाता है तो उससे विघटित उत्पाद को वर्मी कंपोस्ट कहा जाता है. आप वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस शुरू कर लाखों रुपये का टर्नओवर खड़ा कर सकते हैं.
यह बिजनेस आइडिया उन लोगों के लिए अधिक सफल साबित हो सकता है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं.

इसके लिए आपको गोबर, केंचुए और जमीन की आवश्यकता होगी जो ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक आसानी से उपलब्ध होते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि इसे शहरों में नहीं किया जा सकता है. आप अपनी खाली जमीन या किराए पर ली हुई जगह पर भी वर्मी कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं. आज हम आपको वर्मी कंपोस्ट तैयार करने की विधि से लेकर उससे होने वाले मुनाफे तक सारी डिटेल बताएंगे.

जानिए वर्मी कंपोस्ट के बारे में
जब आप केंचुओं को गोबर खिलाते हैं तो उससे विघटित उप्ताद वर्मी कंपोस्ट यानी केंचुआ खाद कहलाता है. वर्मी कंपोस्ट में मक्खी नहीं लगती और न ही इससे बदबू आती है. यह आसपास के पर्यावरण को भी शुद्ध रखता है. इसमें 2-3 फीसदी नाइट्रोजन 1.5-2 फीसदी सल्फर और करीब इतना ही पोटाश होता है. वर्मी कंपोस्ट फसलों के लिए भी बहुत लाभदायक होता है.

कैसे शुरू करें बिजनेस
इसके लिए आपको खाली जमीन की आवश्यकता होगी. आप इसे अपने खेत में खाली पड़ी जगह पर शुरू कर सकते हैं. आपको जहां भी वर्मी कंपोस्ट तैयार करनी है उसे घेर दें ताकि कोई आवारा पशु वहां तक न पहुंच पाएं. वर्मी कंपोस्ट बनाने में बहुत अधिक लागत नहीं आती है. एक मजबूत तिरपाल लें और उसे फिर अपनी लंबनाई-चौड़ाई के हिसाब से काट लें. जमीन को समतल कर उस पर तिरपाल बिछा दें और उस पर गोबर डाल दें. गोबर की ऊंचाई 1.5 फीट तक रखें और इसमें 100 किलो केंचुए डाल दें. एक महीने बाद आपकी वर्मी कंपोस्ट बनकर तैयार हो जाएगी.क्या है PM श्रमयोगी मानधन योजना?

बेचें और कमाएं मुनाफा
आप खाद की बिक्री बाजार में जाकर कर सकते हैं. अगर खाद की मात्रा बहुत अधिक है तो इसे खुद ही थोक के भाव बेचना शुरू कर सकते हैं या फिर आप इसकी खुदरा बिक्री भी कर सकते हैं. इसके अलावा अमेजन व फ्लिपकॉर्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट का सहारा लेकर भी इसे बेच सकते हैं. अगर आप 100 किलो केचुएं से बनी खाद को बेचते हैं तो 2 साल में अपने बिजनेस को 8-10 लाख रुपये के टर्नओवर वाला बना सकते हैं.