दरियादिली: रोज होता है 500 डॉलर का नुकसान, फिर भी लोगों को कम कीमत पर गैस बेचते हैं जसविंदर सिंह

Indiatimes

दुनिया भर में जब-जब मदद की ज़रूरत पड़ी, सिख समुदाय के लोग आगे आए और इंसानियत की मिसाल पेश की. अमेरिका के एरिजोना में रहने वाले भारतीय मूल के जसविंदर सिंह इसका एक ताजा उदाहरण हैं. महंगाई के दौर में जसविंदर 500 डॉलर प्रतिदिन का नुकसान झेलते हुए लोगों की मदद के लिए कम कीमत पर उन्हें गैस बेच रहे हैं.

prices fuel YouTube

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसविंदर एक गैस स्टेशन के मालिक हैं. वो 5.66 डॉलर प्रति गैलन के हिसाब से गैस खरीदते हैं. लेकिन इसे स्थानीय लोगों को 5.19 डॉलर प्रति गैलन की कीमत पर बेचते हैं. इस तरह से वो प्रत्येक गैलन 47 सेंट सस्ता निकाल रहे हैं और एक हजार गैलन की कीमत का नुकसान झेल रहे हैं. 

selling gasYouTube

जसविंदर के मुताबिक इन दिनों उनके ग्राहकों के पास पैसे की तंगी है. वो मदद करने में सक्षम हैं इसलिए कर रहे हैं. उनकी मां-बाप ने उन्हें बचपन से यही सिखाया कि अगर आपके पास कुछ है तो मदद करनी चाहिए. इस नाते वो सिर्फ अपना फर्ज निभा रहे हैं. जसविंदर अपनी पत्नी रमनदीप कौर के साथ रोजाना सुबह 4 बजे से आधी रात तक काम करते हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक कॉलेज में है.