Cristiano Ronaldo Georgina Rodriguez : पुर्तगाल की टीम फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। रोनाल्डो लगातार दूसरे मैच में पुर्तगाल के स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। अब टीम के बाहर होने के बाद उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज का गुस्सा पुर्तगाल के मैनेजर पर फूट गया है।
दोहा: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) जीतने का सपना लगातार 5वीं बार टूट गया। कतर में खेले जा रहे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल को मोरक्को के खिलाफ हार मिली। इस मुकाबले में पुर्तगाल के मैनेजर फर्नांडो सांतोस ने रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं किया। वह प्री क्वार्टर फाइनल में भी बेंच पर थे। दोनों मुकाबले में उन्हें सब्स्टिट्यूट के रूप में मैदान पर उतरा गया।
भड़की रोनाल्डो की पार्टनर
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लगातार दो मैचों तक बेंच पर बैठने की वजह से उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज भड़क गई हैं। टीम के फीफा वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘वह दोस्त जिसके लिए आपके पास प्रशंसा और सम्मान के इतने शब्द हैं। ठीक उसी तरह जब आप खेल में उतरे, उसने देखा कि कैसे सब कुछ बदल गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, उनके सबसे शक्तिशाली हथियार को कम नहीं आंक सकते। न ही आप किसी के लिए खड़े हो सकते हैं कि वह इसके लायक नहीं है। जीवन हमें सबक देता है। आज हम हारे नहीं हैं, हमने सीखा है। क्रिस्टियानो, हम आपकी प्रशंसा करते हैं।’
मैनेजर को अफसोस नहीं
पुर्तगाल के प्रमुख कोच फर्नांडो सांतोस ने कहा है कि उन्हें स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शुरुआत में बेंच पर रखने का कोई अफसोस नहीं है। हार के बाद सांतोस ने कहा, ‘दो लोग जो सबसे ज्यादा निराश हुए हैं वे रोनाल्डो और मैं हैं। लेकिन खिलाड़ियों और कोचों के रूप में यह हमारे काम का हिस्सा है।’
सांतोस ने पुर्तगाल बॉस के रूप में अपने जारी रहने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। सांतोस ने कहा, ‘मेरी अध्यक्ष के साथ बातचीत हुई है और हम अनुबंध के मुद्दे पर तब बातचीत करेंगे जब जरूरत आएगी। हम कतर में उतना आगे नहीं जा पाए जितना हम चाहते थे। लेकिन हमारी टीम में क्षमता है और हम बेहतर खेल सकते थे। कई मैच ऐसे होते हैं जहां आपकी भाग्य की जरूरत पड़ती है लेकिन आज भाग्य हमारे साथ नहीं था।’