शायद इस बात में कोई दो राय नहीं कि आधार कार्ड आज की जरूरत बन चुका है, क्योंकि लगभग सभी कामों के लिए आधार कार्ड का पास में होना जरूरी है। दरअसल, लगभग सभी कामों के लिए इसका पास में होना बेहद जरूरी है। अगर ये आपके पास नहीं होता है, तो आपके कई काम अटक सकते हैं। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर एक सिम कार्ड लेने तक, आधार कार्ड की जरूरत होती है। ठीक इसी तरह एक और दस्तावेज है जिसकी जरूरत आपको वित्तीय लेन देन के लिए होती है और वो है पैन कार्ड। लेकिन आपके लिए इससे ज्यादा ये जानना जरूरी हो जाता है कि आपको अपने पैन और आधार कार्ड को लिंक कराना जरूरी है। अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो इसे तुरंत करवाएं क्योंकि इसकी आखिरी तारीख बेहद पास है और आपको बाद में जुर्माना देना पड़ सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
जुर्माना जान लीजिए
अगर आप 30 जून तक अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करा लेते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको जुर्माना नहीं देना होता है। लेकिन इसके बाद आपको 1 हजार रुपये का विलंब शुल्क देना होगा।
फिर आप इस शुल्क के साथ 30 जून 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक इसे लिंक करा सकते हैं। बस आपको इसके लिए 1 हजार रुपये जुर्माना देना होगा।
अगर आपने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना है।
इसके बाद आपको ‘लिंक आधार’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है। फिर आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
अब स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें। इसके बाद लिंक आधार वाले विकल्प पर क्लिक कर दें, और ऐसा करते ही आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।