मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा. आरके अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सीएमओ आफिस में विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिला को क्षय रोग में बेहतर काम करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में सिल्वर मेडल मिल रहा है, जो हमीरपुर के लिए बड़े गर्व की बात है। समस्त कर्मचारियों के सहयोग एवं जिलाधीश के गतिशील नेतृत्व में सफल हो पाया है, जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की भारतवर्ष को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए हमें और ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे, जिसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट करने होंगे और लोगों को टीबी के लक्षणों के प्रति जागरूक करना पड़ेगा, तभी हम मिलकर इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, वजन का कम होना, बलगम के साथ खून आना, भूख कम होना टीबी के लक्षण हो सकते हैं अगर किसी में भी ऐसे लक्षण हों तो वह अपनी बलगम जांच जरूर करवाएं। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता ने बताया की टीबी के मरीजों के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई गए हैं। टीबी का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। वर्तमान समय में टीबी, कैंसर, मधुमेह, एचआईबी के रोगियों की संख्या बढऩे से क्षय रोग के फैलने की आशंका बराबर बनी रहती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को टीबी मुक्त हिमाचल बनाने के लिए अपने प्रयासों को सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान जिला सूचना एवं संप्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा, अमित शर्मा, देशराज सोंखला, यश पाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।