Ghazipur News : एक साथ 45 डेंगू मरीजों के मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप, BHU से आई रिपोर्ट

शनिवार को गाजीपुर से भेजे गए डेंगू के सैंपल में से 45 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। बीएचयू की लैब से एलिजा टेस्ट की रिपोर्ट के बाद यह जानकारी आई है।जिसके बाद एक साथ इतनी बड़ी संख्या में डेंगू संक्रमित होने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन की परेशानियां बढ़ गयी हैं।

.

गाजीपुर: डेंगू के मरीजों की की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लैब को एलिसा डेंगू जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आयी, जिला अस्पताल प्रशासन की परेशानियों बढ़ गई। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कुल करीब 45 मरीज डेंगू संक्रमित पाए गए। मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 70 के करीब बतायी जा रही है। जिला अस्पताल में प्लेटलेट्स और प्लाज्मा चढ़ाए जाने की सुविधा नहीं होने के बाद मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल या फिर वाराणसी का रुख करने का ही विकल्प बच जाता है।

जिले में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में 20 बेड डेंगू मरीजों का इलाज के लिए डेंगू वार्ड के तौर पर आरक्षित किया है। जिला हॉस्पिटल में कम मरीज ही इलाज लेने के लिए पहुंच रहे हैं। डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद लोग निजी अस्पतालों का रुख कर रहे है। या फिर बेहतर मेडिकल फैसिलिटी के नाम पर गैर जनपदों में इलाज कराने के लिए चले जा रहे है।
मौसम में बदलाव होने के साथ ही अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। डेंगू और वेक्टर जनित बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य महकमें की ओर से निरन्तर सर्वे किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 85 लोगों के सैंपल बीएचयू में जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें 72 की रिपोर्ट में 69 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि जिले में अभी तक किसी की भी मरीज की डेंगू के कारण मौत नहीं हुई है। जिले में जिस क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे है, उस इलाके में नगर पालिका परिषद की ओर से फॉगिंग करायी जा रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी,मनोज कुमार के अनुसार जनपद में अब तक डेंगू के 69 डेंगू के मरीज मिले हैं। लगातार गांवों और शहर में सर्वे का काम जारी है। जिन स्थानों पर लारवा मिला है ,वहां और आसपास में एंटी लार्वा का छिड़काव/ इस्तेमाल कराया जा रहा है। डेंगू के लक्षण मिलने के बाद मरीजों से अपील है कि वह तुरंत लैब जाकर टेस्टिंग कराए।बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का इस्तेमाल नहीं करें।